वाराणसी में सोमवार को 373 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, स्लाट बुकिंग रविवार को 10 बजे से शुरू

कोरोना को हराने के लिए टीकारण के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ते ही जा रहा है। शनिवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर जहां 11 हजर से अधिक युवाओं ने कोरोना का टीका लगवाया। वहीं एक नवंबर यानी सोमवार सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 11:09 AM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 11:09 AM (IST)
वाराणसी में सोमवार को 373 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, स्लाट बुकिंग रविवार को 10 बजे से शुरू
वाराणसी में आज 373 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कोरोना को हराने के लिए टीकारण के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ते ही जा रहा है। शनिवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर जहां 11 हजर से अधिक युवाओं ने कोरोना का टीका लगवाया। वहीं एक नवंबर यानी सोमवार सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए 373 केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए रविवार को सुबह 10 बजे ही स्लाट खोल दिया जाएगा। वहीं जिले के दो टीकारण केंद्रों सिगरा स्टेडियम व एलटी कालेज अर्दली बाजार में डे/नाईट स्पेशल टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

यहां सुबह सात से रात्रि 10 बजे तक टीका लगवाने की सुविधा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है। अपर निदेशक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि रविवार (31अक्टूबर) को सुबह 10 बजे से खोले जाएंगे स्लाट, लाभार्थी सोमवार (1 नवंबर) को सुबह 10 बजे से टीकाकरण करा सकते हैं। जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 243, शहरी क्षेत्र के 102, एक-एक महिला व अंतरराष्टीय स्पेशल केंद्र, 24 टीका एक्सप्रेस, दो डे/नाईट स्पेशल टीकाकरण केंद्र व तीन केंद्रों राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में सिर्फ द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण/आन स्पाट (उपस्थित होकर) भी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों पर आन स्पाट (उपस्थित होकर) नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना को हराने के लिए कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर 11016 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। इसके तहत 3384 लाभार्थियों को प्रथम व 7632 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई। इसी क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 66 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि 18 वर्ष से 44 वर्ष के 10950 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। महिला स्पेशल एक केंद्र पर 93 महिलाओं का टीकाकरण किया गया।  

chat bot
आपका साथी