यात्रियों से भरकर रवाना हुई क्लोन महामना एक्सप्रेस, प्रवासियों के पलट प्रवाह से ट्रेन में जगह नहीं

मंगलवार की शाम वाराणसी कैंट स्टेशन से पहले फेरे पर निकली महामना एक्सप्रेस क्लोन की सीट पूरी तरह से पैक थी। ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में सबसे ज्यादा दबाव था। कैंट स्टेशन से बनकर चलने वाली पहली क्लोन ट्रेन संख्या- 04059 को प्लेटफार्म नंबर आठ से रवाना किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:40 PM (IST)
यात्रियों से भरकर रवाना हुई क्लोन महामना एक्सप्रेस, प्रवासियों के पलट प्रवाह से ट्रेन में जगह नहीं
वाराणसी कैंट स्टेशन से बनकर चलने वाली पहली क्लोन ट्रेन संख्या- 04059 को प्लेटफार्म नंबर आठ से रवाना किया गया।

वाराणसी, जेएनएन। ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट घटाने के लिए चली क्लोन ट्रेन खुद दबाव का सामना कर रही है। मंगलवार की शाम कैंट स्टेशन से पहले फेरे पर निकली महामना एक्सप्रेस क्लोन की सीट पूरी तरह से पैक थी। ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में सबसे ज्यादा दबाव था।

कैंट स्टेशन से बनकर चलने वाली पहली क्लोन ट्रेन संख्या- 04059 को प्लेटफार्म नंबर आठ से रवाना किया गया। ट्रेन के सभी 1210 बर्थ पैक थे। इसके अलावा दोपहर 1.40 बजे कैंट स्टेशन पहुंची श्रमजीवी एक्सप्रेस के क्लोन का भी यही हाल था। ट्रेन आने के बाद सफाई कर्मचारियों ने उसे सैनिटाइज किया।

प्लेटफार्म नंबर एक से जाएगी वंदे भारत

वाराणसी: कैंट स्टेशन से चलकर नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से ही प्रस्थान करेगी। स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को यह ट्रेन पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म से रवाना हुई। कुछ दिनों पूर्व परिचालन कारणों से वंदे भारत को प्लेटफार्म नंबर चार से चलाया जा रहा था।

रेलवे ने मनाया स्वच्छ परिसर दिवस स्वच्छता पखवारा के तहत मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में  स्वच्छ  परिसर (कार्य स्थल एवं ड्यूटी स्थल) दिवस मनाया गया। मंडल का लेखा कार्यालय एवं आरडीआई परिसर समेत मंडल  के वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग, आजमगढ़, मऊ, देवरिया सदर, कप्तानगंज, औडि़हार, भटनी, छपरा जं, छपरा कचहरी एवं सीवान स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पूछताछ काउंटरों, आरडीआई एवं विभिन्न कार्यालयों की सफाई की गई। पौधे भी रोपे गए।

chat bot
आपका साथी