प्रधानमंत्री के अागमन की तैयारियों को परखने वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने बनारस पहुंच गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 12 मार्च को वाराणसी पहुंच रहे हैं।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 09 Mar 2018 09:26 PM (IST)
प्रधानमंत्री के अागमन की तैयारियों को परखने वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ
प्रधानमंत्री के अागमन की तैयारियों को परखने वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ

वाराणसी (जेएनएन)। फ्रांस के राष्ट्रपति संग पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी और मीरजापुर के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शुक्रवार की शाम छह बजे वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जिले के शीर्ष भाजपा नेताओं ने उनकी आगवानी की। एयरपोर्ट से निकलकर सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने पीएम को लेकर चल रही तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। इसके बाद रात 9 से 11.10 बजे तक पीएम और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने निकलेंगे। निरीक्षण के उपरांत रात्रि 11.10 बजे वापस सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार सुबह 8.40 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान करेंगे और सुबह 9 बजे विनायका सरस्वती नगर कालोनी में भाजपा अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह सुबह 10.10 बजे वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

प्रधानमंत्री का प्रोटोकाल 

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 12 मार्च को सुबह नई दिल्ली से वाराणसी में बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के विमान से सुबह 10.25 बजे पहुंचेंगे। जहां सुबह साढे़ दस बजे से 10.40 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। यहां से वह एमआई हेलिकाप्टर से दादरकलां मीरजापुर के लिए रवाना होंगे।

जहां सुबह 11.25 बजे से 11.45 बजे तक सोलर प्लांट के उद्घाटन में हिस्सा लेंगे। 11.55 बजे सड़क मार्ग से दादरकलां हेलिपैड पर वापस आकर दोपहर 12 बजे बड़ालालपुर वाराणसी हेलिपैड के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 12.35 बजे हेलिपैड से दीन दयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे। जहां दोपहर 1 बजे के बाद वापस बड़ालालपुर हेलिपैड पहुंचेंगे। 1.10 बजे हेलिकाप्टर से उड़ान भरकर 1.30 बजे डीरेका हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग होते हुए 1.50 बजे अस्सी घाट पहुंचेंगे। जहां गंगा के घाटों का दर्शन नाव से करने के लिए 2.10 बजे तक का समय आरक्षित है।

इसके बाद वह दशाश्वमेधघाट से सड़क मार्ग होते हुए दोपहर 2.30 बजे फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में लंच देंगे। इसके लिए दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। दोपहर 3.35 बजे सड़क मार्ग से डीरेका ग्राउंड कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जहां शाम चार बजे से पांच बजे तक सभा में प्रतिभाग करेंगे। शाम 5.05 बजे डीरेका ग्राउंड से हेलिपैड पहुंचेंगे। इसके बाद 5.15 बजे हेलिकाप्टर से रवाना होकर शाम 5.40 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। जहां शाम 6 बजे तक वह एयरपोर्ट लाउंज में मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाम 6.05 बजे इंडियन एयरफोर्स के विमान से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री का आज और कल का प्रोटोकॉल

शाम 5.25 बजे : बाबतपुर एयरपोर्ट

5.50 बजे : सर्किट हाउस

6.10 से 7.30 बजे : पीएम को लेकर चल रही तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक.

रात 9 से 11.10 बजे : पीएम और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण

11.10 बजे : सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम

*शनिवार*

सुबह 8.40 बजे : सर्किट हाउस से प्रस्थान

9 बजे : विनायका सरस्वती नगर कालोनी में भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के यहाँ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

10.10 बजे : वापस लौट जाएंगे 

chat bot
आपका साथी