दोहरे हत्याकांड में मीरजापुर के अहरौरा पहुंचकर सीबीआइ ने की जांच, पूछताछ कर टीम लौट गई वाराणसी

वाराणसी जनपद के गोला दीनानाथ के शुभम केशरी और महमूरगंज के रवि पांडेय की हत्या की तफ्तीश के लिए सीबीआइ की टीम अहरौरा पहुंची। मंगलवार को रवि के पिता और बहन से घटना के संबंध में छह घंटे तक पूछताछ हुई। पूछताछ का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:50 AM (IST)
दोहरे हत्याकांड में मीरजापुर के अहरौरा पहुंचकर सीबीआइ ने की जांच, पूछताछ कर टीम लौट गई वाराणसी
वाराणसी के शुभम और महमूरगंज के रवि की हत्या की तफ्तीश के लिए सीबीआइ की टीम अहरौरा पहुंची।

मीरजापुर, जेएनएन। वाराणसी जनपद के गोला दीनानाथ के शुभम केशरी और महमूरगंज के रवि पांडेय की हत्या की तफ्तीश के लिए सीबीआइ की टीम अहरौरा पहुंची। मंगलवार को रवि के पिता और बहन से घटना के संबंध में छह घंटे तक पूछताछ हुई। पूछताछ का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान सीबीआइ की ओर से पीडि़त परिजनों को यह भी आश्वस्त किया गया कि उन्हें हर हाल में न्याय मिलेगा। टीम अहरौरा के छातों में पहुंची और घटना स्थल देखा। टीम ने शव फेंकने वाले स्थान व सड़क से दूरी देखी।

22 दिसंबर 2020 को शुभम और रवि अबूझ हाल में गायब हो गए थे। जनवरी महीने में दोनों का शव मीरजापुर के अहरौरा क्षेत्र की छातों पहाड़ी में मिला था। तफ्तीश में जुटी पुलिस ने दोनों की हत्या के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस बीच शुभम के भाई शिवम ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दाखिल की। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने शुभम और रवि का अपहरण कर हत्या कर दी है। आरोप को लेकर दाखिल जिला पुलिस के जवाब पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए प्रकरण की जांच सीबीआइ को सौंप दी। जांच के लिए सीबीआइ की टीम रविवार को वाराणसी पहुंची। सीबीआइ की टीम ने रवि के परिजनों से उसके गायब होने से लेकर उसके शव बरामद होने तक के घटनाक्रम के बारे में बिंदुवार पूछताछ की। इस बीच शुभम का भाई शिवम भी पहुंचा था। रवि के परिजनों को सीबीआइ ने बुधवार को भी बुलाया है। रवि की बहन और उसके पिता ने बताया कि सीबीआइ की जांच पर हमें पूरा भरोसा है और पूरा विश्वास है कि हमारे साथ न्याय होगा।

chat bot
आपका साथी