मीरजापुर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार, घूस लेते हुए बाबू का वीडियो वायरल

नगर पालिका परिषद के विभागों में किस कदर आम आदमी को लूटा जा रहा है उसकी एक बानगी इन दिनों वीडियो के रूप में वायरल है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 11:08 AM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2019 11:08 AM (IST)
मीरजापुर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार, घूस लेते हुए बाबू का वीडियो वायरल
मीरजापुर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार, घूस लेते हुए बाबू का वीडियो वायरल
मीरजापुर, जेएनएन। नगर पालिका परिषद के विभागों में किस कदर आम आदमी को लूटा जा रहा है उसकी एक बानगी इन दिनों वीडियो के रूप में वायरल है। नगर पालिका परिषद में मकान के नाम परिवर्तन की फीस 300 रुपये है लेकिन 10 हजार रुपये तक की मनमानी वसूली बाबुओं द्वारा की जा रही है। 

नगर पालिका परिषद मीरजापुर में जलकल विभाग के एक बाबू द्वारा घूस लेते कैमरा मे रिकॉर्ड किया गया जो वायरल हो गया है। इन दिनों नगर पालिका में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। नामांतरण के नाम पर बाबुओं द्वारा पांच से दस हजार वसूली हो रही है। यदि मामला उलझा हुआ है तो मुंहमांगी कीमत ली जाती है। इस समय नगर पालिका में जलकर एवं गृहकर के अलावा जलमूल्य के नाम पर प्रति भवन स्वामियों से 7200 वसूल किया जा रहा है। इसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष से करने पर फिर से उन्हीं बाबुओं के पास भेज दिया जाता है। भ्रष्टाचार का यह खेल ऊपर से नीचे तक जारी है। हालांकि वायरल व‍ीडियो पर प्रशासनिक कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी