वाह री पुलिस! बाइकवाले का सीटबेल्ट में चालान, दारोगा की कारगुजारी से महकमे की हो रही किरकिरी

एक व्यक्ति की बाइक में सबकुछ अप-टू-डेट मिला तो उसका सीटबेल्ट में चालान कर दिया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 03:15 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 03:15 PM (IST)
वाह री पुलिस! बाइकवाले का सीटबेल्ट में चालान, दारोगा की कारगुजारी से महकमे की हो रही किरकिरी
वाह री पुलिस! बाइकवाले का सीटबेल्ट में चालान, दारोगा की कारगुजारी से महकमे की हो रही किरकिरी

आजमगढ़, जेएनएन। वाहन चेकिंग में पुलिस की चौंकाने वाली कारगुजारी सामने आई है। एक व्यक्ति की बाइक में सबकुछ अप-टू-डेट मिला तो उसका सीटबेल्ट में चालान कर दिया गया। मेंहनाजपुर पुलिस की इस कार्रवाई की इलाके में लोग चर्चाकर पुलिस की कारगुजारी की खिल्‍ली भी उड़ा रहे हैं।

जिले में अपराध का पारा चढ़ने से पुलिस की नींद भी इन दिनों हराम है। वारदात पर अंकुश को पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। हालांकि, देर से ही सही लेकिन ठोस दिशा में कदम बढ़ाया है। 14 फरवरी को चेकिंग में एक बड़ी चूक सामने आई।

सुपर एस्प्लेंडर बाइक की चेकिंग की गई तो कागजात दुरुस्त मिला। लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने सीटबेल्ट का चालान कर दिया है। पुलिस का चालान काटा तो चालक बृजेश लाचार पड़ गए। बहरहाल करते भी तो क्या? पुलिस से लड़कर कौन अभी तक जीत पाया है। चालान पत्र लिए घर पहुंचे तो उन्हें अपने गुनाह की फिक्र हुई। चालान पत्र में ढूंढना शुरू किए तो चौंक पड़े। असल में उनका चालान सीटबेल्ट में किया गया था तो उन्‍होंने माथा पीट लिया।

chat bot
आपका साथी