पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में भाजपा को समाजवादी पार्टी से तगड़ा झटका

वाराणसी में आज जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अविश्वास आना था। चुनौती देने का समय समाप्त होने तक जब भाजपा के कार्यकर्ता नहीं पहुंचे ।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 28 Jul 2017 01:17 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jul 2017 05:10 PM (IST)
पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में भाजपा को समाजवादी पार्टी से तगड़ा झटका
पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में भाजपा को समाजवादी पार्टी से तगड़ा झटका

वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के खिलाफ भाजपा का प्रस्ताव उलटा ही पड़ गया। 

वाराणसी में आज जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अविश्वास आना था। अपराजिता सोनकर यहां अपने समाजवादी पार्टी के समर्थक सदस्यों के साथ पहुंच गईं समय से मगर आश्चर्यजनक बात यह कि भारतीय जनता पार्टी का एक भी सदस्य नहीं पहुंचा।

अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ प्रस्ताव को चुनौती देने का समय समाप्त होने तक जब भाजपा के कार्यकर्ता नहीं पहुंचे तब जिला जज के प्रतिनिधि ने पंचायत भवन सभागार में ताला बंद करवा दिया। इसके बाद से समाजवादी पार्टी समर्थित अपराजिता सोनकर की कुर्सी बरकरार है।

यह भी पढ़ें: उप्र लोकसेवा आयोग ने पांच साल में सीधी भर्ती से भरे 30 हजार पद

उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष भी अपनी कुर्सी बरकरार रखने में सफलता प्राप्त की। अपरजिता सोनकर के विश्वास मत हासिल करने के बाद से भारतीय जनता पार्टी को उनके ही गढ़ में तगड़ा झटका लगा है। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में भाजपा को समाजवादी पार्टी से मिला तगड़ा झटका

सौ फीसद सदस्य अपराजिता सोनकर समर्थक 

नियम के अनुसार अब सदन के सभी सौ फीसद सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष अर्थात सपा की अपराजिता सोनकर के समर्थक माने गए। अब मुकम्मल एक वर्ष तक सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ नहीं लाया जा सकता अविश्वास प्रस्ताव। सपा स्वयं भी नहीं ला सकती।  बनारस भाजपा इकाई में इस विचित्र सियासी घटना के बाद बेचैनी और कसमसाहट। सभी पंचायत सदस्य व नेतादि काशी प्रांत मुख्यालय में शाम को तलब।

chat bot
आपका साथी