वाराणसी में 99 फीसद को पहली और 61.5 को लग गई दूसरी डोज, जानिए वैक्‍सीनेशन के अन्‍य आंकड़े

देश में निश्शुल्क टीकाकरण अभियान के एक वर्ष रविवार को पूरे हो गए। इन 365 दिनों में जिले में कुल 49 लाख 22 हजार 549 लोगों को लगे टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 29 लाख 37 हजार 953 यानी 98.9 फीसद लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 11:53 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 11:53 AM (IST)
वाराणसी में 99 फीसद को पहली और 61.5 को लग गई दूसरी डोज, जानिए वैक्‍सीनेशन के अन्‍य आंकड़े
वाराणसी में कोविड टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा हो चुका है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। देश में निश्शुल्क टीकाकरण अभियान के एक वर्ष रविवार को पूरे हो गए। इन 365 दिनों में बनारस में 49 लाख 22 हजार 549 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 29 लाख 37 हजार 953 यानी 98.9 फीसद लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। जबकि 18,17,055 यानी 61.5 फीसद लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अभी पिछले सप्ताह से चल रहे अभियान में 7,181 लोगों को प्रीकाशनरी डोज भी लगा दी गई। इसके साथ ही बीते तीन जनवरी से अब तक 13 दिनों में 1,60,360 यानी 62.2 फीसद किशोरों को भी टीका लगाया जा चुका है।

बीते वर्ष 16 जनवरी से शुरू निश्शुल्क टीकाकरण अभियान में सबसे पहले अग्रिम पंक्ति के कोराेना योद्धाओं को टीके लगाए गए। इनमें सबसे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। इनके बाद सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मियों आदि कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया गया। इन सबके बाद 60 वर्ष से अधिक आयु वाले तथा बाद में 45 से 60 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण हुआ। इसी क्रम में घटते हुए 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ तो इस प्रक्रिया में और तेजी आई। बीते 03 जनवरी से सरकार ने 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है तो तीसरी लहर को देखते हुए गंभीर बीमारी से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रीकाशनरी डोज लगाई जा रही है।

9,183 किशोरों सहित 20,018 लोगों को रविवार को लगा टीका : जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इस क्रम में शनिवार से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का मेगा कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसमें करीब 9,183 किशोरों का टीकाकरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि विभिन्न स्कूलों व केंद्रों सहित 698 सत्रों में कुल 20,018 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इनमें 15,086 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 4,566 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई। इस क्रम में 15 से 18 वर्ष के बीच के 9,183 लाभार्थियों को, 18 से 45 वर्ष तक के बीच के 8,751 लाभार्थियों को, 45 से 60 वर्ष के बीच के 1,130 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 580 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी