Corona Virus in Varanasi : शनिवार को मिले रिेकार्ड 1176 संक्रमित मरीज, सक्रिय मामले 5000 से ऊपर

अब 5000 के करीब संक्रमित लोग शहर में हो चुके हैं। जबकि सात हजार के करीब रिपोर्ट आनी शेष है। संक्रमण की स्थिति यह है कि सुरक्षा के बीच रहने वाले शीर्ष अधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:36 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:52 PM (IST)
Corona Virus in Varanasi : शनिवार को मिले रिेकार्ड 1176 संक्रमित मरीज, सक्रिय मामले 5000 से ऊपर
वहीं कोरोना वैक्‍सीन की कमी होने की वजह से लोगों में चिंता भी बढ़ने लगी है।

वाराणसी, जेएनएन। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, स्थिति इतनी खतरनाक हो चुकी है कि अब 5000 के करीब संक्रमित लोग शहर में हो चुके हैं। जबकि सात हजार के करीब रिपोर्ट आनी शेष है। संक्रमण की स्थिति यह है कि सुरक्षा के बीच रहने वाले शीर्ष अधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं। वहीं कोरोना वैक्‍सीन की कमी होने की वजह से लोगों में चिंता भी बढ़ने लगी है। जबकि बाजार में भी संक्रमण को देखते हुए लोगों की भीड़ पर लगाम लगाने की कवायद जोर पकड़ने लगी है। 

शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार की सुबह तक 2275 लोगों के परीक्षण में 452 लोग संक्रमित सामने आए हैं। जबकि 6841 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है, 4856 लोग इस समय आधिकारिक तौर पर संक्रमित हैं और उपचाराधीन हैं। 27497 लोग अब तक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 22244 लोग अब तक इस बीमारी से उबर भी चुके हैं। जबकि 397 लोग कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। वहीं अब रात में कफ्र्यू की स्थिति को देखते हुए सख्‍ती भी शुरू हो गई है। वहीं शाम तक के कुल मामले मिलाकर संक्रमितों की संख्‍या 1176 हो गई। जबकि एक संक्रमित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

जिला जज समेत 12 जज हुए संक्रमित

जिला जज ओमप्रकाश त्रिपाठी समेत 12 जज भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सुधा सिंह ने बताया कि कोविड -19 की जांच में न्यायिक अधिकारियों में प्रदीप कुमार सिंह, राजेश्वर शुक्ल, पुष्कर उपाध्याय, पशुपतिनाथ मिश्र, अनुरोध मिश्र, प्रमोद गिरि,राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रभात यादव, प्रियंवदा चौधरी,सर्वोत्तम नागेश व ऋचा शर्मा संक्रमित मिले। सिविल जज ने संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन इन न्यायिक अधिकारियों के संपर्क में आए सभी को स्वत: जांच कराने का आह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी