35 मेधावियों को मिलेंगे 57 पदक

वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षात समारोह 24 दिसंबर को आयोजित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Dec 2017 02:34 AM (IST) Updated:Sat, 23 Dec 2017 02:34 AM (IST)
35 मेधावियों को मिलेंगे 57 पदक
35 मेधावियों को मिलेंगे 57 पदक

वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षात समारोह 24 दिसंबर को आयोजित किया गया है। परिसर में समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। मुख्य भवन के पास स्थित बड़े मैदान में शानदार दीक्षात पंडाल बन रहा है जो 23 दिसंबर तक पूरी तरह से समारोह के लिए तैयार हो जाएगा। दीक्षात समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राम नाईक करेंगे। इस अवसर पर 35 मेधावी छात्रों को कुल 57 पदक प्रदान किए जाएंगे। शनिवार को मुख्य कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास दिन में 11 बजे से होगा।

विश्वविद्यालय में पहले ही दीक्षात समारोह कराने की योजना थी लेकिन परिसर में हुए आदोलन के चलते समारोह को स्थगित करना पड़ा था अब 24 दिसंबर को दीक्षात समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, गुजरात के कुलपति प्रो. अर्कनाथ चौधरी होंगे। मेधावी को मुख्य अतिथि व राज्यपाल के हाथों पदक मिलेगा। मौसम को देखते हुए दीक्षात समारोह के लिए दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी