Varanasi Airport चिप्स के पैकेट से 29 लाख का सोना बरामद, शारजाह का एक यात्री गिरफ्तार

वाराणसी एयरपोर्ट भी शारजाह से पहुंचे एक यात्री के पास से कस्टम टीम ने 29 लाख से अधिक का सोना बरामद किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 10:48 PM (IST)
Varanasi Airport चिप्स के पैकेट से 29 लाख का सोना बरामद, शारजाह का एक यात्री गिरफ्तार
Varanasi Airport चिप्स के पैकेट से 29 लाख का सोना बरामद, शारजाह का एक यात्री गिरफ्तार

वाराणसी, जेएनएन। लाल बहादुर एयरपोर्ट पर चोरी छिपे सोना लाने का सिलसिला रुकने का नाम  नहीं ले रहा है। मंगलवार को एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शारजाह से पहुंचे एक यात्री के पास से कस्टम टीम ने 29 लाख से अधिक का सोना बरामद किया। कस्टम टीम ने यात्री को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

एक्‍सरे में चिप्‍स के पैकेट में मिला छह गोल्‍ड बिस्किट

शारजाह से वाराणसी दोपहर में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आइएक्स 184 पहुंचा। विमान में आए यात्रियों की कस्टम टीम द्वारा जांच की जा रही थी। उसी समय सहारनपुर निवासी नदीम नामक एक यात्री अपने हाथ में चिप्स का पैकेट लिया हुआ था। उसकी जांच तो कर ली गई लेकिन वह हाथ में रखा चिप्स का पैकेट घुमाता रहा। एक हाथ से दूसरे हाथ में लेता रहा। यह देख कर अधिकारियों को शक हुआ और तुरंत चिप्स का पैकेट लेकर एक्सरे किया गया तो उसमें सोना रखे जाने का शक हुआ। पैकेट खोलवाने के बाद उसमें से चिप्स के साथ ही छह बिस्किट निकले। सभी बिस्किट के ऊपर काले रंग का टेप लपेटा गया था। टेप खोलने पर पता चला कि उसमें सोने के बिस्किट छुपाए गए थे। कस्टम की टीम ने तुरंत यात्री को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ किया। बरामद बिस्किट का वजन 699.800 ग्राम था जिसका कीमत 29 लाख 53 हजार रुपए बताई जा रही है। बता दें कि बीते फरवरी माह में ही कई बार इसी प्रकार सोने लाने की घटनाएं सामने आई। इस कारण कस्टम विभाग और भी सक्रिय हो गया है। लाल बहादुर एयरपोर्ट पर चोरी छिपे सोना लाने का सिलसिला रुकने का नाम  नहीं ले रहा है। एयरपोर्ट पर विगत कुछ दिनों से कई बार सोना छुपाकर लाने का मामला सामने आ चुका है। लोग हमेशा नए तरीके से सोना काे छुपाकर लाते थे और अक्‍सर सख्‍त जांच प्रक्रिया में पकड़े जाते है। कई बार तो शरीर के गुप्‍ता स्‍थानों में सोना छुपाकर लाते हुए पकड़े गए।

chat bot
आपका साथी