चालकों की कमी से 180 बसें खड़ी

जागरण संवाददाता, वाराणसी : परिवहन निगम के महाप्रंबधक एवं बनारस के नोडल अधिकारी जेएन सिन्ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 09:12 PM (IST)
चालकों की कमी से 180 बसें खड़ी
चालकों की कमी से 180 बसें खड़ी

जागरण संवाददाता, वाराणसी : परिवहन निगम के महाप्रंबधक एवं बनारस के नोडल अधिकारी जेएन सिन्हा ने कहा कि परिवहन निगम में चालकों की कमी के चलते 180 बसें खड़ी हैं। ये बसें खड़ी रहीं तो कंडम हो जाएंगी। खड़ी बसों को एक-एक कर बदलकर चलाने का निर्देश दिया गया है। चालकों और परिचालकों की तत्काल भर्ती करने को कहा गया। बनारस में चालक नहीं मिल रहे तो दूसरे जिलों में कैंप लगाकर चालकों की भर्ती करें जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। उन्होंने मंगलवार को कैंट स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक यह बातें कही। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है लेकिन कुछ अधिकारी और कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे लोगों की गोपनीय तरीके से सूची बनाई जा रही है जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। काशी डिपों में निरीक्षण के दौरान बसों और बस स्टेशन में गंदगी मिली। कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों की समय सारिणी पर विशेष ध्यान दिया जाए। बसें विलंब से आने पर दूसरी बसों को तत्काल प्लेटफार्म पर लगाया जाए जिससे यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़े। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी, एआरएम आरसी दुबे, बालेंदु तिवारी आदि मौजूद थे। उधर, रोडवेज बस स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान बेतरतीब खड़े वाहनों पर नाराजगी जाहिर की। बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी