बनारस क्लब की जमीन का मूल दस्तावेज जांच समिति को

वाराणसी : दी बनारस क्लब के पदाधिकारियों की ओर से जमीन संबंधित मूल दस्तावेज गुरुवार को जांच समिति को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 02:11 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 02:11 AM (IST)
बनारस क्लब की जमीन का मूल दस्तावेज जांच समिति को
बनारस क्लब की जमीन का मूल दस्तावेज जांच समिति को

वाराणसी : दी बनारस क्लब के पदाधिकारियों की ओर से जमीन संबंधित मूल दस्तावेज गुरुवार को जांच समिति को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी व एडीएम प्रशासन मुनींद्र नाथ उपाध्याय ने बताया कि दस्तावेज की जांच कर दो-तीन दिन के अंदर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इस प्रकरण की जांच लगभग पूरी हो चुकी है।

दूसरी तरफ दी बनारस क्लब के सचिव जयदीप सिंह ने बताया कि जांच समिति के समक्ष 1935 में सरकारी कोष में जमीन क्रय संबंधित जमा राशि की मूल रसीद के अलावा 1935 की जमीन खरीद का मूल दस्तावेज व पट्टा का मूल दस्तावेज जांच कमेटी के समक्ष रखा गया। उप निबंधन कार्यालय के रजिस्टर से इसकी मिलान की गई। कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी