तार टूटा, करेंट से एक की मौत

वाराणसी : लंका थाना क्षेत्र के नगवां में विद्युत करेंट से हलवाई का काम करने वाले 40 वर्षीय शिव कुमार

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 02:42 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 02:42 AM (IST)
तार टूटा, करेंट से एक की मौत

वाराणसी : लंका थाना क्षेत्र के नगवां में विद्युत करेंट से हलवाई का काम करने वाले 40 वर्षीय शिव कुमार की मौत हो गई।

बताते हैं कि शिव कुमार के घर जाने वाले रास्ते पर पानी लगा हुआ है। उसी से होकर वह कहीं से लौटकर घर जा रहा था। जैसे ही नाले के समीप सुलभ शौचालय के पास पहुंचा कि उसके ऊपर बिजली का जर्जर तार टूटकर गिर गया। वह तार की चपेट में आकर छटपटाने लगा। इसी दौरान पार्षद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश सोनू की नजर पड़ी। वह बाढ़ पीड़ितों को खाना-पानी बाटकर लौट रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना देकर बिजली कटवा दी और परिजनों के साथ उसे ट्रामा सेंटर ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

दूसरी ओर बिजली विभाग ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में चक्रमण बढ़ा दिया है। जहां भी पानी में खंभे डूबे हैं वहां की बिजली काट दी जा रही है। यहीं नहीं जब भी कंट्रोल रूम को सूचना मिल रही है वे मौके पर पहुंच जा रहे हैं। यही वजह है कि पार्षद प्रतिनिधि की सूचना पर बिजली तुरंत काट दी गई और तार को भी दुरुस्त कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी