मोदी का बनारस खस्ताहाल : दिग्विजय सिंह

जागरण संवाददाता, वाराणसी : बनारस का खस्ताहाल है, जबकि पीएम यहां के सांसद हैं। सड़कें, सीवर, पेयजल आम

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 02:24 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 02:24 AM (IST)
मोदी का बनारस खस्ताहाल : दिग्विजय सिंह

जागरण संवाददाता, वाराणसी : बनारस का खस्ताहाल है, जबकि पीएम यहां के सांसद हैं। सड़कें, सीवर, पेयजल आम सुविधाएं भी दुरुस्त नहीं हैं। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को शहर का भ्रमण कर इस सच को देखा। अस्सी घाट गए, वहां का हाल देखा, पाया कि सीवर का पानी गंगा में गिर रहा है। साधु बेला गली में भी गए, गंदगी देखकर सिर पकड़ लिये। भ्रमण के बाद महासचिव ने कहा कि वह केदार घाट गए और श्रीविद्या मठ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिले और आशीर्वाद लिया। उनकी पीड़ा सुनी और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान विधायक अजय राय व ललितेशपति त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव सतीश चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता प्रो. सतीश राय, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव दुर्गा प्रसाद गुप्ता व वीरेंद्र कपूर, शैलेंद्र सिंह, पूर्व जिला महासचिव रामसुधार मिश्रा, महानगर के महासचिव मनीष चौबे आदि मौजूद थे।

बाबा का दर्शन-पूजन

एयरपोर्ट से वह सीधे काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे और सबसे पहले बाबा का दर्शन-पूजन किया।

भाजपा सांसद के अभिवादन को दिया नकार

बाबतपुर : कांग्रेस महासचिव ने एयरपोर्ट के वीआइपी लाउंज में भाजपा सांसद रामचरित निषाद का अभिवादन नकार दिया और आगे बढ़ गए। इसकी चर्चा एयरपोर्ट परिसर में रही। बाबतपुर से शहर आते समय शिवपुर बाईपास पर महानगर कमेटी की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। इसमें महासचिव मनीष चौबे, राजेंद्र मिश्रा राजू, राजेश त्रिपाठी, प्रतीक शर्मा, आशीष सिंह, अरविंद जायसवाल, मनीष शर्मा, अनिल कुमार, मयंक चौबे, रोहित दुबे, फसाहत हुसैन, बाबू भाई, आशीष पाठक ने माल्यार्पण कर किया।

chat bot
आपका साथी