आज बूंदाबांदी के आसार, मिलेगी गर्मी से राहत

वाराणसी : हवा का पुरवा रुख आने वाले 24 घंटे में यदि ऐसा ही बना रहा तो मौसम करवट ले सकता है। बंगाल

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 01:29 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 01:29 AM (IST)
आज बूंदाबांदी के आसार, मिलेगी गर्मी से राहत

वाराणसी : हवा का पुरवा रुख आने वाले 24 घंटे में यदि ऐसा ही बना रहा तो मौसम करवट ले सकता है। बंगाल की खाड़ी से नमी पहुंचने का क्रम शुरू हो चुका है। सोमवार को यहां लोकल हीटिंग भी हुई। अनुमान है कि मंगलवार को मौसम का मिजाज बूंदाबादी वाला होगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी, छिटपुट बारिश, कड़क चमक की स्थिति बनने के संकेत हैं। वैसे सोमवार को सुबह हल्के बादलों की आवाजाही रही और उमस ने भी लोगों को बेतरह परेशान किया। दिन चढ़ने के साथ जब नमी का का स्तर कुछ कम हुआ तो तल्खी का दंश भी रहा।

बोले विज्ञानी

मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय कहते हैं कि पखवारे भर से लोकल हीटिंग के कारण वातावरण से नमी लगभग गुम हो गई थी। अब हवा का रुख पुरवा हुआ है। इसके चलते नमी आने लगी है। उमस इस बात का संकेत दे रही है कि वातावरण में नमी का स्तर बढ़ रहा है। नमी का समन्वय जब हीटिंग से होगा तो यहां का मौसमी मिजाज करवट लेगा। मंगलवार को छिटपुट बारिश, आंधी के आसार हैं।

तापमान व आ‌र्द्रता

24 घंटे में अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री गिरकर 43 से 41.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव पांच डिग्री बढ़कर 24 से 24.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अधिकतम आ‌र्द्रता का स्तर 32 फीसद पर बरकरार रहा जबकि न्यूनतम स्तर 17 से 28 फीसद हो गया।

------

chat bot
आपका साथी