छात्रों का मंडलीय अस्पताल में हंगामा

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अनशनरत छात्रों को तबीयत बिगड़ने के कारण शुक्रवार को मंडली

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:13 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:13 AM (IST)
छात्रों का मंडलीय अस्पताल में हंगामा

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अनशनरत छात्रों को तबीयत बिगड़ने के कारण शुक्रवार को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर अस्पताल में छात्रों ने हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। इतना ही छात्रनेता कुलपति को अस्पताल में बुलाने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान एसीएम तृतीय अजय कुमार पांडेय सहित सिगरा व कोतवाली पुलिस पहुंच गई।

प्रतिबंध के बावजूद पिछले दिनों परिसर में धरना-प्रदर्शन करने वालों छात्रों पर कार्रवाई व कुलानुशासक को हटाने की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से छात्रसंघ उपाध्यक्ष राहुल राज व महामंत्री अनित कुमार पटेल धरना दे रहे थे। छात्रों का धरना 21 मई अनशन में तब्दील हो गया। हालांकि इस दौरान छात्रों की विश्वविद्यालय प्रशासन से दो चक्र वार्ता भी हुई लेकिन वार्ता विफल रही। छात्र अपने जिच पर कायम रहे।

दूसरी ओर छात्रों क हालत बिगड़ने पर सुबह 11 बजे पुलिस ने छात्रों को मंडलीय अस्पताल भेजा। छात्रों का इलाज डा.एके सिंह कर रहे हैं। अस्पताल में हंगामा करने वालों में अविनाश यादव, दयाशंकर यादव, कृष्ण वीर सिंह, अभिषेक, गौतम थे।

chat bot
आपका साथी