पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में होड़

वाराणसी : युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की 89 वीं जयंती शुक्रवार को दर्जनों स्थान

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 12:58 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 12:58 AM (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में होड़

वाराणसी : युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की 89 वीं जयंती शुक्रवार को दर्जनों स्थानों पर मनाई गई। इस दौरान दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में होड़ लगी रही। कई स्थानों पर संगोष्ठी में युवा तुर्क की जीवनी पर विस्तार से विचार व्यक्त किया गया। सारनाथ शक्ति पीठ आश्रम स्थित चंद्रशेखर स्मृति स्थल पर चंद्रशेखर फाउंडेशन के तत्वावधान में जयंती समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि यूपी कालेज के पूर्व प्राचार्य वी.पी सिंह थे। वक्ताओं में सुरेंद्र प्रताप सिंह, रमेश सिंह, डा.जयाशंकर जय, डा.अशोक सिंह, लाल बहादुर सिंह आदि शामिल थे। अध्यक्षता प्रोफेसर परमानंद सिंह ने तथा संचालन हिमांशु सिंह ने व धन्यवाद गुप्तेश्वर सिंह शास्त्री ने दिया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय ललिता सिनेमा में चंद्रशेखर जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह पटेल थे। वक्ताओं में सुनील सोनकर सिगरा, प्रकट नारायण सिंह, राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव, लालजी सोनकर, अजय यादव फौजी आदि शामिल थे। अध्यक्षता कन्हैया राजभर ने की। संचालन संतोष यादव बबलू ने किया। जयंती मनाने वाली संस्थाओं व पार्टियों में प्रमुख रुप से तेलियाबाग स्थित सपा महानगर कैंप कार्यालय, समाजवादी मजदूर सभा, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन, समाजवादी पार्टी महानगर के अर्दलीबाजार स्थित कार्यालय, सदस्य जिला योजना समिति, महिला एकता समिति, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व भोजपुरी सम्मेलन आदि ने भी युवा तुर्क चंद्रशेखर को शिद्दत से याद किया।

chat bot
आपका साथी