प्रशासन ने कब्जे में ली 146.73 एकड़ भूमि

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कहते हैं कि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई काम नामुमकिन नहीं। अभी पिछले दिन

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 11:40 PM (IST)
प्रशासन ने कब्जे में ली 146.73 एकड़ भूमि

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कहते हैं कि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई काम नामुमकिन नहीं। अभी पिछले दिनों की ही बात है जब अपने वाराणसी संसदीय क्षेत्र के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए पीएम नरेंद्र मोदी ने भूमि के अभाव में समन्वित विकास न कर पाने की बात कही थी। इसके बाद तो पूरा प्रशासनिक अमला ही हरकत में आ गया। परिणाम, कल तक विकास के लिए 20-25 एकड़ भूमि को लाले पड़े थे वहीं अब 146.73 एकड़ भूमि प्रशासन ने ढूंढ निकाली। इतना ही नहीं, प्रशासनिक अमले ने उक्त भू-भाग को कब्जे में लेने, काश्तकारों को बेदखल करने के साथ ग्रामसभा को उसका मालिक तक बना दिया। इस तरह अब 120.73 एकड़ भूमि अभिलेख में ग्रामसभा के नाम दर्ज कर दी गई। हालांकि 26 एकड़ भूमि पर अभी जिच बनी है। उक्त भू-भाग अभिलेख में दर्ज करने के मामले का निस्तारण करने को आदेश दिया गया है।

कल्याणकारी योजनाओं को अब पंख

अब पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास के लिए भूमि की कमी का रोड़ा आड़े नहीं आएगा। इससे न केवल विकास का रास्ता खुलेगा बल्कि भारत और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं परवान चढ़ेंगी और उम्मीदों को पंख लगेंगे।

मुख्य राजस्व अधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिले में 146.73 एकड़ ग्रामसभा की पोखर, तालाब, भीटा, बंजर आदि भूमि पर अनाधिकृत तौर पर काश्तकार बनकर कब्जा जमाए बैठे लोगों को बेदखल कर दिया गया है। 26 एकड़ भूभाग की बेदखली कार्यवाही की जा रही।

किस ग्रामसभा में कितनी जमीन

-बाजिदपुर-पिण्डरा में -24.26 एकड़

-सारंग तालाब-सदर में-14.00 एकड़

-बसंतपंट्टी-राजातालाब-21.00 एकड़

-जगदीशपुर-पिण्डरा में-29.95 एकड़

-गोशाला हीरमपुर-सदर-17.87 एकड़

-डाफी-सदर तहसील में-04.00 एकड़

-रक्षा संपदा-सदर में-साढ़े तीन एकड़

-रक्षा संपदा-सदर में ही-02.00 एकड़

-सगुनहां-राजातालाब में-01.75 एकड़।

-ठठरा-राजातालाब में--02.30 एकड़

-बीरसिंहपुर-राजातालाब-10.60 एकड़

-खुशीपुर-सदर तहसील में-10 एकड़।

chat bot
आपका साथी