कैलाश ने स्वच्छता अभियान का काशी से किया श्रीगणेश

जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधान मंत्री के नौ रत्नों में एक ख्यात सूफी गायक कैलाश खेर ने सोमवार

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 09:34 PM (IST)
कैलाश ने स्वच्छता अभियान का काशी से किया श्रीगणेश

जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधान मंत्री के नौ रत्नों में एक ख्यात सूफी गायक कैलाश खेर ने सोमवार को भदैनी घाट की सीढि़यों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश किया, साथ ही इस घाट को संवारने के लिए गोद लेने की घोषणा की। यहां फावड़ा चलाया, सिर पर मिंट्टी भरी टोकरी उठाई और प्रधानमंत्री के संदेश को आगे बढ़ाया। रानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली में प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति दीप में आहुति देकर राष्ट्रहित में अभियान को घर-घर पहुंचाने का संकल्पित भाव से बीड़ा उठाया। इससे पहले उन्होंने अपने नौ रत्नों की घोषणा भी की।

कैलाश खेर, शाम चार बजे रीवाघाट की सीढि़यों से उतर सीधे जानकी घाट पहुंचे। हाथ जोड़कर मां गंगा को प्रणाम किया और हाथ में जल उठाकर माथे से लगा लिया। विधि विधान से गंगा पूजन किया और भदैनी घाट पर अभियान का शुभारंभ किया। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के थीम ऐंथम 'हमसे निकलेगी स्वच्छता की एक नदी..' को स्वर देकर जागृति का संदेश भी दिया। अपने बीच कैलाश खेर को पाकर आह्लंादित युवाओं का दल गीत पर झूमा और हाथ से हाथ मिलाकर इस उद्देश्य में साथ होने का वादा किया।

-------------------

कैलाश खेर के नौ रत्न

ख्यात सूफी गायक कैलाश खेर, छावनी क्षेत्र के एक होटल में मीडिया से मुखातिब हुए और अपने नौ रत्नों की घोषणा की। ख्यात विभूतियों को इसमें स्थान दिया और कहा कि आज काशी आने का निमित्त हृदय के बेहद करीब है। बारह साल के कॅरियर में ऐसा अवसर पहली बार मिला।

1. गिरधर मालवीय : सेवानिवृत्त न्यायाधीश

2. अशोक ध्यानचंद : अर्जुन व लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित हाकी खिलाड़ी

3.रोशन अब्बास : टीवी होस्ट, रेडियो जॉकी, लेखक, अभिनेता, फिल्म निर्माता, निर्देशक और इवेंट मैनेजर।

4.रेखा भारद्वाज व विशाल भारद्वाज : (रेखा पा‌र्श्व गायिका व विशाल संगीतकार और फिल्म निर्माता-निर्देशक हैं।)

5.प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय : ज्योतिषाचार्य और बीएचयू में प्रोफेसर

6. प्रो. शिवेंद्र कश्यप : पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चरल कम्यूनिकेशन्स के प्रोफेसर।

7. संजय गुप्ता : प्रधान संपादक, दैनिक जागरण समाचार पत्र।

8. नवाजुद्दीन सिद्दीकी : राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म अभिनेता।

9. नीलेश मिश्रा : लेखक, गीतकार, कहानीकार व रेडियो पत्रकार।

-साथ में रेडियो जाकी होजे भी।

chat bot
आपका साथी