'यूपीटीयू-एसईई' में 95 फीसद उपस्थिति

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 01:00 AM (IST)
'यूपीटीयू-एसईई' में 95 फीसद उपस्थिति

वाराणसी : यूपीटीयू एसईई (उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय स्टेट इंट्रेंस एक्जामिनेशन) में 95 फीसदी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इस परीक्षा में प्रखर, तान्या, रीतिका, रागनी को मैथ, फिजिक्स तो कार्तिक राय, निधि, रिया, को रसायन विज्ञान कठिन लगा।

अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के वाइस चेयरमैन व परीक्षा के जिला कोआर्डिनेटर अमित मौर्या ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी की कहीं कोई शिकायत नहीं रही। इस परीक्षा हेतु 32 सेंटर बनाए गए थे। इसमें वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर व बिहार के पटना व झारखंड का राची केंद्र भी शामिल रहा। इस परीक्षा में 35 हजार छात्र पंजीकृत थे। कई सेंटरों पर परीक्षा चार पाली में हुई क्योंकि बीटेक, बीफार्मा समेत दर्जनों पाठ्यक्रम इसमें शामिल रहे। परीक्षा में सफल होने वालों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी