परिषदीय स्कूलों में बनने लगी चार दीवारी

संवाद सहयोगी, हसनगंज : असुरक्षित माहौल में पढ़ रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सुरक्षित कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 11:19 PM (IST)
परिषदीय स्कूलों में बनने लगी चार दीवारी
परिषदीय स्कूलों में बनने लगी चार दीवारी

संवाद सहयोगी, हसनगंज : असुरक्षित माहौल में पढ़ रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सुरक्षित करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए स्कूल की जर्जर हालत को सुधारते हुए चारदीवारी बनाई जा रही। इस कड़ी में मियागंज में कई साल से बदहाल उच्च प्रावि स्कूल में कार्य शुरू हुआ है।

विकास खंड के प्राथमिक और उच्च प्रावि की बदहाल दशा की तस्वीर को उजागर करते हुए दैनिक जागरण ने 21 जुलाई को 'चारागाह बने स्कूल में महफूज नहीं नौनिहाल' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद महकमे में स्कूल की दशा को सुधारने की पहल शुरू हुई। बजट की कमी के चलते कवायद अधूरी रही तो एसडीएम ने प्रधान से वार्ता की। ग्राम निधि से 2.5 लाख के बजट से मियागंज के उच्च प्रावि दरिहट में कार्य शुरू हुआ। कार्य को लेकर प्रधान शिक्षिका प्रतिभा ने बताया कि चहारदीवारी न होने से रात में आवारा जानवर परिसर में घुस आते थे। जिस कारण स्कूल में गंदगी फैली रहती। मवेशी के मंडराने से परिसर में पौधरोपण का कार्य भी बेहतर नहीं हो सका। चारदीवारी बन जाने के बाद अब पौधरोपण का कार्य सार्थक हो सकेगा। ग्राम प्रधान मोहित दीक्षित ने बताया कि ग्राम निधि से कार्य कराया जा रहा। दायरे में आने वाले अन्य स्कूलों को भी चिह्नित करते हुए कमियां दूर करने का कार्य होगा। बीईओ दिनेश ¨सह ने बताया कि चारदीवारी के साथ लोहे का गेट मुख्य द्वार पर लग रहा।

chat bot
आपका साथी