जलनिगम कर्मियों ने धरना दे किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता उन्नाव छह माह से वेतन न मिलने पेंशन और सेवानिवृत्त कर्मियों का देय भुगता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:31 PM (IST)
जलनिगम कर्मियों ने धरना दे किया प्रदर्शन
जलनिगम कर्मियों ने धरना दे किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : छह माह से वेतन न मिलने, पेंशन और सेवानिवृत्त कर्मियों का देय भुगतान फंसा होने को लेकर जल निगम के अधिकारी और कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। कई महीनों से धरना-प्रदर्शन करते आ रहे हैं उसके बाद सरकार अनसुनी किए है। बुधवार को भी अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने धरना दिया।

उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति द्वारा कार्यालय परिसर में प्रदेश महामंत्री गौरी शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए मुनेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि जल निगम के कर्मियों को छह माह से वेतन नहीं मिला है। वहीं पेंशन का भी भुगतान नहीं किया गया है। अनुकंपा नियुक्ति को भी रोक दिया गया है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हर जिले में धरना दिया गया है। गौरी शंकर शुक्ला ने कहा कि वेतन व पेंशन न मिलने से जल निगम कर्मियों के परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसी कारण एक कर्मी की इलाज के अभाव में मौत भी हो चुकी है। अल्प वेतन भोगी कर्मियों की दशा तो बहुत खराब है। इस मौके पर अभियंता सुग्रीव सिंह, रवीश अग्निहोत्री, पुनीत कुमार, अंकुर सक्सेना, अश्विनी कुमार मिश्रा, बच्चू लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी