साइकिल के 105, कार से प्रचार में 2,310 रुपये प्रतिदिन जुड़ेगा चुनाव खर्च

जागरण संवाददाता उन्नाव चुनाव में अपना सिक्का जमाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा अथाह धन खर्च पर आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 11:25 PM (IST)
साइकिल के 105, कार से प्रचार में 2,310 रुपये प्रतिदिन जुड़ेगा चुनाव खर्च
साइकिल के 105, कार से प्रचार में 2,310 रुपये प्रतिदिन जुड़ेगा चुनाव खर्च

जागरण संवाददाता, उन्नाव: चुनाव में अपना सिक्का जमाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा अथाह धन खर्च पर आयोग की निगाह रहेगी। खर्च के लिए सीमित दायरा तय करते हुए आयोग ने प्रचार वाहनों से लेकर खानपान और झंडा पोस्टर तक के रेट तय कर दिए हैं। आयोग ने प्रत्याशियों के लिए साइकिल के 105 रुपये तो कार जैसी बड़ी गाड़ी से प्रचार में 2310 रुपये प्रतिदिन का रेट तय किया है।

प्रत्येक खर्च व्यय प्रेक्षकों के रजिस्टर में दर्ज होगा। जिसका आयोग से तय खर्च राशि के अनुसार मिलान किया जाएगा। प्रत्याशी की एक साधारण चाय छह रुपये तो स्पेशल चाय के 10 रुपये निर्धारित किये गए हैं। जिला निर्वाचन विभाग प्रत्याशियों के प्रत्येक खर्च का हिसाब रखेगा। प्रत्याशी जो भी खर्च करेंगे, उसे व्यय रजिस्टर में दर्ज करेंगे। निर्वाचन विभाग के सामने समय-समय पर यह रजिस्टर प्रस्तुत करेंगे। आयोग ने काफी, समोसा, पूरी, सब्जी, बैनर, पोस्टर, लाउडस्पीकर, रजाई गद्दा आदि चीजों की दर तय कर दी है। यहां विशेष बात यह है कि चुनाव खर्चाें की यही दर तीन साल पहले लोकसभा चुनाव में भी लागू हुई थी।

11.88 लाख बढ़ा चुनाव खर्च

2017 के मुकाबले इस विधानसभा चुनाव का खर्च 11.88 लाख बढ़ा है। जिसके बाद पहले जहां 28.12 लाख रुपये चुनाव खर्च तय था। अब प्रत्याशी 40 लाख रुपये खर्च करेगा। इससे अधिक खर्च पर जवाब तो देना ही पड़ेगा, साथ ही प्रत्याशी कार्रवाई के जद में भी आएगा।

एक नजर में प्रचार का खर्च

चुनाव प्रचार के दौरान साइकिल का इस्तेमाल करने पर एक दिन का किराया 105 रुपये, बाइक के 218, ट्रैक्टर-ट्राली के 840, जीप के 1260, छोटी कार 1050 और बड़ी कार से प्रचार पर 2310 रुपये प्रतिदिन का खर्च जोड़ा जाएगा। जबकि, आटो 840 व ई-रिक्शा से प्रचार में 420 रुपये प्रतिदिन का किराया देना होगा।

वाहन पर पोस्टर के 600 रुपये प्रतिदिन

प्रत्याशी प्रचार वाहन में जो सामग्री लगाते हैं उसके भी रेट तय कर दिए गए हैं। वाहनों में लगने वाले झंडे के 50 रुपए, कैप सात रुपये, हैंड बिल 325 रुपये, पोस्टर 600 रुपये तय किये गए हैं।

खर्च में शामिल हुई कोविड सामग्री

आगामी विधानसभा चुनाव में कोविड सामग्री को भी चुनाव खर्च में शामिल किया गया है। यदि प्रत्याशी फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि खरीदते हैं तो उसका खर्च दिखाना होगा। आयोग ने सर्जिकल फेस मास्क के लिए दो रुपये और सैनिटाइजर के लिए 18 से 600 रुपये निर्धारित किये हैं। जबकि, फेस शील्ड के लिए तीस रुपये और ग्लब्स के लिए एक रुपये की दर तय की गई है।

chat bot
आपका साथी