तुलसी यात्रा में भगवा ब्रिगेड का दिखा उत्साह

जागरण संवाददाता, उन्नाव : भारत रत्न न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती शहर में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 07:55 PM (IST)
तुलसी यात्रा में भगवा ब्रिगेड का दिखा उत्साह
तुलसी यात्रा में भगवा ब्रिगेड का दिखा उत्साह

जागरण संवाददाता, उन्नाव : भारत रत्न न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती शहर में तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान भगवा ब्रिगेड ने शहर के भगवा ध्वज से पाट दिया। शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 5100 तुलसी के पौधे वितरित किए गए।

मंगलवार को राम लीला मैदान से चली हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में तुलसी शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता और पैक्सपेड डायरेक्टर रश्मि गुप्ता ने अटल बिहारी बाजपेई को बड़े चौराहे पर श्रद्धांजलि देकर व तुलसी पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई और बाईपास के मां अन्नपूर्णा मन्दिर तक पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा होती रही। मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि आज युवाओं को पश्चिमी कुसंस्कारों के चुंगुल से सावधान करने की आवश्यकता है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। यात्रा में भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ दीक्षित, शिवम तिवारी, निशान्त, विनय ¨सह, विकास बाजपेयी, सुधा, विकास ¨सह सेंगर, गुड्डू मिश्रा, नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।

------------------

राजनीति के लड़खड़ाने पर साहित्य बनती सहारा

- युवा प्रतिभा कहीं गुमनामी में न खो जाए, इसके लिए अभ्युदय सेवा संस्थान का सामाजिक, साहित्यिक शैक्षिक क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। यह बात शिक्षक विधायक राजबहादुर ¨सह चंदेल ने अभ्युदय साहित्यिक मंच एवं उन्मुख सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मोतीनगर स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज में आयोजित काव्य गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कहा। इस दौरान कवियों ने काव्य पंक्तियों से समां बांधा। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ मनोज श्रीवास्तव, आरपी वर्मा सरस आदि मौजूद रहे। इस मौके पर कवियों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी