बने नाले का टेंडर, धन दुरुपयोग का आरोप

संवाद सहयोगी हसनगंज नगर पंचायत मोहान में चेयरमैन हयात रसूल व ईओ ने चहेते ठेकेदार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 07:38 PM (IST)
बने नाले का टेंडर, धन दुरुपयोग का आरोप
बने नाले का टेंडर, धन दुरुपयोग का आरोप

संवाद सहयोगी, हसनगंज: नगर पंचायत मोहान में चेयरमैन हयात रसूल व ईओ ने चहेते ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए मजबूत बने हुए नाले को निर्माण कराने की निविदा निकालकर टेंडर कर दिए। जिसका आरोप लगाते हुए कस्बे के सभासद विजय यादव, संदीप, गप्पू, दिलीप, चांद मोहम्मद सहित दर्जनों कस्बेवासियों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

सभासदों ने शिकायत में बताया कि मोहान तिराहे के पास रामपाल की दुकान से सामुदायिक इज्जतघर तक नाला निर्माण के लिए 206000 रुपये का टेंडर निकाल कर अपने चहेते का ठेका कर दिया है। आरोप लगाया कि यह नाला पहले से ही बना हुआ है और सही सलामत है। चेयरमैन हयात रसूल उर्फ खालिद मोहानी ने बताया कि जेई व अधिशाषी अधिकारी एस्टीमेट बनाते हैं। उन्हीं लोगों ने नापजोख कर एस्टीमेट बनाया है। यदि बनाने वाला होगा तभी टेंडर हुआ है। जांच करवा लेंगे यदि नाला मजबूत होगा तो वह नहीं बनवाया जाएगा। ईओ संतोष चौधरी ने बताया कि कोई टेंडर गलत नहीं हुआ है। सभासदों के आरोप असत्य व निराधार हैं। जेई प्रवीण कटियार ने बताया कि नाला यदि मजबूत होगा तो स्टीमेट दूसरी जगह का बना होगा गलती से गलत जगह छप गया होगा।

chat bot
आपका साथी