युवक पर तमंचा तानकर रायफल और नकदी लूटी

संवाद सूत्र, आसीवन : आंगन के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने गृह स्वामी के पुत्र को गन प्वाइंट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 07:59 PM (IST)
युवक पर तमंचा तानकर रायफल और नकदी लूटी
युवक पर तमंचा तानकर रायफल और नकदी लूटी

संवाद सूत्र, आसीवन : आंगन के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने गृह स्वामी के पुत्र को गन प्वाइंट पर लेकर रायफल सहित दो लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की है। सुराग तलाशने के लिए पुलिस ने स्निफर डॉग की भी मदद ली। हालांकि कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका। पुलिस ने घटना को संदिग्ध बता जांच के बाद सच सामने आने की बात कही है।

आसीवन थाना क्षेत्र के टिकाना के मजरा चौधरीखेड़ा निवासी रामअवतार पुत्र कल्लू यादव के पास एक रायफल और बारह बोर की बंदूक है। सोमवार को रामअवतार हरदोई जिला के थाना सुरसा के गांव अटवा अपनी बहन के घर किसी काम से गया था। देर रात बेटे योगेंद्र यादव ने पिता को फोन पर लूट की सूचना दी। योगेंद्र ने बताया कि वह गैलरी में चारपाई पर लेटा था। पास में ही दूसरी चारपाई पर मां कुसमा लेटी थी। छत पर बड़ी भाभी रमा पत्नी जितेंद्र सो रही थी। करीब 12 बजे आंगन का जाल खोलकर बदमाश साड़ी के सहारे घर में दाखिल हो गए। खटपट की आवाज पर नींद खुली तो उसने बदमाशों को टोका, जिस पर उन्होंने तमंचा लगा जान की धमकी दी। रामऔतार ने बताया कि कमरे में चारपाई पर रजाई के नीचे रखी रायफल, बक्से में रखे दो लाख रुपये बदमाश लूट ले गए। जबकि दूसरे बक्से में एक बारह बोर की बंदूक को लुटेरों ने हाथ नहीं लगाया। उधर लूट की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने मौके पर पहुंच जांच की। बताया कि रायफल चोरी की सूचना मिली है। स्फिनर डाग की मदद से सुराग तलाशने की कोशिश की गई। वह तीन सौ मीटर की दूरी पर जाकर रुक गया। घटना संदिग्ध लग रही है। परिजनों से पूछताछ कर सच सामने लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी