टीबी और कोविड के लक्षण समान, जांच करने में रहें सजग

जागरण संवाददाता उन्नाव टीबी उन्मूलन अभियान के तहत1 नवंबर से पुन सक्रिय क्षयरोगी खोज अभियान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:26 PM (IST)
टीबी और कोविड के लक्षण समान, जांच करने में रहें सजग
टीबी और कोविड के लक्षण समान, जांच करने में रहें सजग

जागरण संवाददाता, उन्नाव : टीबी उन्मूलन अभियान के तहत1 नवंबर से पुन: सक्रिय क्षयरोगी खोज अभियान चलने जा रहा है। टीबी और कोरोना के लक्षण समान होने से टीबी मरीजों की जांच में लगाई गई टीमों को कोविड प्रोटेक्शन के साथ जांच करने का आदेश दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह आदेश जारी कर कहा है कि कोविड-19 के दौरान टीबी मरीजों की खोज और पहचान के लिए चलाये जा रहे अभियान पर भी असर पड़ना स्वाभाविक था। इस लिए यह अभियान अब 1 नवंबर से शुरू किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि टीबी और कोविड के लक्षण मिलते-जुलते हैं, इसलिए ऐसे में खास सावधानी बरतने की जरूरत है । इस तरह के लक्षण वालों की कोविड की जांच के साथ टीबी की भी जांच करायी जाए।

chat bot
आपका साथी