बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में न बिठाए जाने पर भड़की छात्रा

संवाद सूत्र नवाबगंज शनिवार से बीएड द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा डीएसएन पीजी कॉलेज सहित पांच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:57 PM (IST)
बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में न बिठाए जाने पर भड़की छात्रा
बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में न बिठाए जाने पर भड़की छात्रा

संवाद सूत्र, नवाबगंज: शनिवार से बीएड द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा डीएसएन पीजी कॉलेज सहित पांच केंद्रों पर आरंभ हुई है। चमरौली स्थित एक महाविद्यालय में परीक्षा में न बिठाए जाने पर एक छात्रा प्रबंध तंत्र से भिड़ गई। उसने जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करके महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के रवैये की जानकारी दी। प्रशासन के दखल देने पर प्रबंध तंत्र को बैकफुट पर आना पड़ा।

उन्नाव के हुसैन नगर निवासी छात्रा अपने भाई के साथ बीएड के दूसरे वर्ष की परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय पहुंची थी। वहां पर उससे परीक्षा में न बिठाने की बात प्रबंध तंत्र ने कही। जिस पर छात्रा भड़क गई। छात्रा का कहना था कि उससे फीस जमा किए जाने की बात कही जा रही थी। उसने कहा कि उसकी छात्रवृत्ति का रुपया जमा है। इस बात पर प्रबंध तंत्र तैयार नहीं हुआ। करीब एक घंटे तक परीक्षा कक्ष के बाहर विवाद चलता रहा। प्रशासनिक अधिकारियों का फोन पहुंचने के बाद उसे परीक्षा में बिठाया गया।

chat bot
आपका साथी