स्पेशल एजुकेटर जांचेंगे बच्चों की कुर्सी-मेज

जागरण संवाददाता उन्नाव 80-80 हजार रुपये से विकासखंड वार परिषदीय स्कूलों में मेज-कुर्सी क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 04:34 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:04 AM (IST)
स्पेशल एजुकेटर जांचेंगे बच्चों की कुर्सी-मेज
स्पेशल एजुकेटर जांचेंगे बच्चों की कुर्सी-मेज

जागरण संवाददाता, उन्नाव : 80-80 हजार रुपये से विकासखंड वार परिषदीय स्कूलों में मेज-कुर्सी की खरीद की जांच शासन ने शुरू करा दी है। बच्चों के लिए ली गई मेज व कुर्सी का सत्यापन स्पेशल एजुकेटर कर रहे हैं। ब्लाकवार टीमें गठित कर दी गई हैं। फर्नीचर की आपूर्ति के साथ गुणवत्ता जांचते हुए 10 अगस्त तक परियोजना निदेशक को आख्या भेजी जाएगी।

दैनिक जागरण ने बजट का 'हिसाब मांगने पर याद आया फर्नीचर' शीर्षक से 29 जुलाई को आपूर्ति में शुरू हुए साठगांठ की खबर प्रकाशित की थी। टाट-पट्टी व फर्श से हटाकर परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मेज-कुर्सी पर बैठाए जाने की योजना का हश्र कम्पोजिट ग्रांट की तरह न हो, इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक ने सख्ती की है। उन्होंने बीते तीन वित्तीय वर्ष में स्कूली बच्चों की सुविधा पर हुए कार्यों का विवरण साक्ष्यों के साथ मांगा है। मेज-कुर्सी की आपूर्ति 173 संकुल केंद्र व नगर क्षेत्र ब्लाक संसाधन केंद्र स्थित उच्च प्रावि में की जा रही है। इस बाबत बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय का कहना है कि मेज-कुर्सी की खरीद व गुणवत्ता की जांच परियोजना कार्यालय से जुड़ी है। स्पेशल एजुकेटर इस कार्य में लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी