सात बुखार पीड़ित भर्ती, चार में मिले डेंगू के लक्षण

जागरण संवाददात उन्नाव बुखार का हमला लगातार जारी है। संचारी रोगों के नियंत्रण में संचार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:08 PM (IST)
सात बुखार पीड़ित भर्ती, चार में मिले डेंगू के लक्षण
सात बुखार पीड़ित भर्ती, चार में मिले डेंगू के लक्षण

जागरण संवाददात, उन्नाव : बुखार का हमला लगातार जारी है। संचारी रोगों के नियंत्रण में संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी कारगर नहीं साबित हो सका। मच्छरों की भरमार रोकने में मलेरिया और स्वास्थ्य विभाग नाकामयाब साबित हुए हैं। नतीजतन डेंगू के केस भी बढ़ रहे हैं। डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की जिला अस्पताल में भरमार है। गुरुवार को भी जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों में चालीस प्रतिशत बुखार और ठंड लगने से बीमार होने वाले मरीज शामिल रहे। बुखार पीड़ित 27 गंभीर मरीजों में आठ को भर्ती किया गया है जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं।

सीएमएस डा. पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार को 1054 मरीजों ने पर्चा बनवा पंजीकरण कराया। ओपीडी में डाक्टर कक्ष, दवा काउंटर, पर्चा काउंटर और जांच के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। वरिष्ठ फिजीशियन डा. आलोक पांडेय ने बताया कि लगभग दो सौ मरीज देखे जिसमें सौ से अधिक जुकाम बुखार खासी के मरीज रहे। बालरोग विशेषज्ञ डा. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि ओपीडी में आने वाले बीमार बच्चों में अधिकांश ठंड लगने से बीमार होने वाले बच्चे ही रहे। जिला अस्पताल आए मरीजों में 27 बुखार के गंभीर मरीज मिले जिनमें आठ को भर्ती किया गया है। बुखार पीड़ितों में चार को डेंगू और जीका के लक्षण मिलने पर सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है। वहीं दो को टायफाइड होने की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी