गणतंत्र दिवस पर चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

जागरण संवाददाता उन्नाव गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व इससे पहले जिले की सुर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:11 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
गणतंत्र दिवस पर चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

जागरण संवाददाता, उन्नाव: गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व इससे पहले जिले की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला पुलिस गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चौकन्ना रही। शाम से ही शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में चौराहों व बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। पुलिस ने छोटे-बड़े वाहनों को चेक करने के साथ संदिग्धों पर भी निगाह सख्त की। इसके अलावा शहर सहित हाईवे स्थित होटलों व ढाबों पर भी चेकिग की गई। वहीं पुलिस लाइन में रैतिक पुलिस परेड की तैयारियों को लेकर ग्राउंड सजाया गया।

मंगलवार को होने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर एसपी आनंद कुलकर्णी ने सोमवार को सभी सीओ व थाना-कोतवाली प्रभारियों को निर्देश दिया कि इस पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाए। एसपी ने आदेश दिया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से लेकर पूरे दिन सभी कार्यक्रमों को देखते हुए गश्त बढ़ा दी जाए। आदेश मिलते ही सदर व गंगाघाट कोतवाली पुलिस के अलावा सभी थाना-कोतवाली क्षेत्र में चौराहों व बार्डर के थानों में विशेष रूप से सख्ती बढ़ा दी गई। इसके अलावा पुलिस ने छोटे-बड़े वाहनों की भी सघन चेकिग की।

------------------

महिला पुलिस कर्मयों ने बनाई रंगोली

- रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में मंगलवार को होने वाली रैतिक परेड को देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों ने वहां की विशेष सजावट की। इसमें मैदान में रंगोली सजाई गई और ग्राउंड में विभिन्न प्रकार से सजावट भी की गई।

------------------

जगमगाए थाना-कोतवाली भवन

- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के सभी थाना व कोतवाली के अलावा पुलिस लाइन सभागार, भवन, फायर स्टेशन, जिला जेल, एसपी ऑफिस, सीओ ऑफिस व यातायात कार्यालय सहित अन्य सभी स्थानों को भी तिरंगी झालरों से सजाया गया।

chat bot
आपका साथी