राजकीय महाविद्यालय के परीक्षार्थियों का बदला सेंटर

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से निलंबित विवि परीक्षाएं मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:14 AM (IST)
राजकीय महाविद्यालय के परीक्षार्थियों का बदला सेंटर
राजकीय महाविद्यालय के परीक्षार्थियों का बदला सेंटर

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से निलंबित विवि परीक्षाएं मंगलवार को प्रारंभ हुई। अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक बीकॉम तीसरे वर्ष की अंकेक्षण विषय का पेपर हुआ। परीक्षा में कोविड-19 के तहत अस्थाई जेल होने से राजकीय महाविद्यालय बख्खाखेड़ा के परीक्षार्थियों ने नोडल केंद्र डीएसएन पीजी कॉलेज में पेपर दिया। बुधवार को मुद्रा व वित्तीय प्रणाली विषय का पेपर होगा। बीकॉम में परीक्षार्थियों की संख्या कम रही। इन्हें शारीरिक दूरी के तहत परीक्षा कक्ष में बिठाया गया।

नोडल केंद्र प्रभारी व डीएसएन के प्राचार्य डॉ. मानवेंद्र सिंह के अनुसार स्थगित विवि परीक्षाएं कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न कराई जानी है। मंगलवार से स्थगित परीक्षाएं प्रारंभ हुई हैं। परीक्षा से पूर्व सभी केंद्र को सैनिटाइज कराया गया। नगर पालिका परिषद की टीमें इस कार्य के लिए लगाई गई है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई। एक कमरे में 25 परीक्षार्थी ही बिठाए जा रहे हैं। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि प्रशासन के आदेशानुसार सारी कवायद की जा रही है। कोविड-19 को लेकर परीक्षार्थी, शिक्षक व केंद्र पर तैनात समस्त स्टाफ को सजग करते हुए परीक्षा शुरू कराई गई। फेस मास्क की अनिवार्यता केंद्र पर की गई है। नियमों को लेकर यह सख्ती आगे के दिनों में भी परीक्षा के दौरान रहेगी। परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए परीक्षा कक्ष की सूची केंद्र के बाहर की लगाई गई है। रोल नंबर के आधार पर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को दो-दो मीटर की दूरी पर बिठाया गया।

chat bot
आपका साथी