प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी अब लगवाएगा पौधे

जागरण संवाददाता उन्नाव जुलाई माह में जिले भर में सरकार द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम चल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 05:16 PM (IST)
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी अब लगवाएगा पौधे
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी अब लगवाएगा पौधे

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जुलाई माह में जिले भर में सरकार द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाना है। इसके लिये सभी विभागों को लक्ष्य भी तय किया जाना है। इसमें अब प्रदूषण बोर्ड भी शामिल होगा। विभाग को भी पौधरोपण कराना होगा जिसके लिए विभाग को सरकारी आदेश भी जारी हुए हैं।

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा जारी आदेश में अब प्रदूषण बोर्ड को भी पौधरोपण करना व कराना होगा। आदेश में अधिकारियों को कुछ खास काम करने होंगे। इसमें उन्हें जिले के उद्योगों में क्षेत्र के 35 प्रतिशत भूभाग में पौधे लगाने होंगे। जो जिले के प्रदूषण पर लगाम लगाएंगे। आदेश के बाद इसे अब उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जिले के औद्योगिक क्षेत्र में पांच सौ से अधिक छोटी-बड़ी इकाइयां हैं। बोर्ड अधिकारियों का मानना है कि प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों से वातावरण में पीएम-10 की मात्रा बढ़ रही है। औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन की प्रक्रिया से कार्बन और ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन होता है। इन प्रदूषित गैसों के असर को सिर्फ पौधरोपण से कम किया जा सकता है। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्रों में अब ग्रीन बेल्ट विकसित करने का निर्णय लिया है। बोर्ड के अधिकारी वन विभाग की मदद से औद्योगिक क्षेत्रों में ग्रीन बेल्ट विकसित कराएंगे।

chat bot
आपका साथी