ईएनटी कक्ष में ताला देख भड़के मरीज

जागरण संवाददाता, उन्नाव : अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है। डाक्टरो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:55 PM (IST)
ईएनटी कक्ष में ताला देख भड़के मरीज
ईएनटी कक्ष में ताला देख भड़के मरीज

जागरण संवाददाता, उन्नाव : अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है। डाक्टरों का न मिलना आम बात है। शुक्रवार को ईएनटी डाक्टर के कक्ष में ताला लटका रहा, कोई यह भी बताने वाला नहीं था डाक्टर आएंगे भी या नहीं। तीन घंटे की प्रतीक्षा के बाद मरीजों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने ओपीडी में जमकर हंगामा किया और सीएमएस का घेराव कर शिकायत की। सीएमएस ने शनिवार से डाक्टर का प्रबंध करने का आश्वासन दे मरीजों को शांत कराया।

ईएनटी सर्जन डा. मोहम्मद अहमद हज के लिए एक माह से छुट्टी पर हैं। ओपीडी के संचालन को सीएमओ स्तर से दो महिला डाक्टरों की ड्यूटी ओपीडी में लगाई गई थी। दो दिन पूर्व डा. मोहम्मद अहमद को ओपीडी ज्वाइन करनी थी। जिसके चलते सीएमओ ने महिला डाक्टरों को ओपीडी से वापस बुला लिया। डा. मोहम्मद अहमद ने ओपीडी ज्वाइन नहीं किया इससे दो दिनों से मरीज वापस लौट रहे हैं। शुक्रवार को भी जब ईएनटी डाक्टर के कक्ष का ताला नहीं खुला तो मरीज भड़क उठे। काफी देर तक वह बर्न यूनिट में हंगामा करते रहे। उसके बाद भी जब कोई नहीं पहुंचा तो एक दर्जन से अधिक मरीज सीएमएस के पास पहुंचे। मरीजों का कहना था कि दूर ग्रामीण आंचलों से आए हैं कोई सूचना भी नहीं है कि डाक्टर कब आएंगे वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिए अस्पताल पहुंचे डीएलएड अभ्यर्थियों को भी भटकना पड़ा। ओपीडी में ताला पड़ा होने पर अभ्यर्थी सीएमएस कक्ष पहुंच गए और कक्ष का घेराव कर दिया। सीएमएस डा. एमलाल ने बताया कि डा. मोहम्मद अहमद को ज्वाइन करना था। ज्वाइन न करने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। सीएमओ से बात हो गई है कल से दूसरे डाक्टर बैठेंगे।

chat bot
आपका साथी