संक्रमण रोकने को प्रवासियों की निगरानी तेज

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना संक्रमित मिल रहे मरीजों में दूसरे राज्यों व जनपदों से आने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 05:12 PM (IST)
संक्रमण रोकने को प्रवासियों की निगरानी तेज
संक्रमण रोकने को प्रवासियों की निगरानी तेज

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना संक्रमित मिल रहे मरीजों में दूसरे राज्यों व जनपदों से आने वाले लोग भी शामिल हैं। संक्रमण को रोकने के लिए प्रवासियों की निगरानी और जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार तक जिले में कोरोना पाजिटिव एक्टिव केस की संख्या 322 पहुंच चुकी है। संक्रमितों में पचीस प्रतिशत लोग दूसरे राज्यों से आने वाले हैं और लगभग 25 प्रतिशत लोग उनके संपर्क में आकर संक्रमित होने वाले हैं। इससे स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे राज्यों और विदेश से आने वालों की निगरानी बढ़ा है। सभी ग्राम न नगर निगरानी समितियों को डीएम रवींद्र कुमार ने निर्देश दिया है कि वह दूसरे राज्यों से आने वालों पर नजर रखें। और उनकी सूचना कोविड कमांड कंट्रोल रूम को दें। बाहर से आने वालों को होम क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि निगरानी समितियों से लक्षण वाले जुकाम बुखार के मरीजों की भी जानकारी देने को कहा गया है। आशा बहू को भी सक्रिय किया गया है। उन्होंने बताया कि निगरानी समितियां संभावित लक्षण वाले लोगों को दवा किट भी दे रही हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और ऐसे स्टाप जहां दिल्ली आदि से आने वाली बसें रुकती हैं वहां भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें एंटीजन से कोविड की जांच कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी