बकरे को लेकर मीट विक्रेता में चली चाकू

संवाद सूत्र आसीवन थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार को हुई मारपीट की घटनाओं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 07:14 PM (IST)
बकरे को लेकर मीट विक्रेता में चली चाकू
बकरे को लेकर मीट विक्रेता में चली चाकू

संवाद सूत्र, आसीवन : थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार को हुई मारपीट की घटनाओं में एक में दो मीट विक्रेता एक बकरे को लेकर भिड़ गए। विवाद बढ़ा तो एक ने दूसरे पर चाकू से हमला बोल दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज घटना की जांच शुरू की है। मारपीट की अन्य घटनाओं में भी पीड़ितों ने पुलिस को प्रार्थनापत्र दिये हैं।

आसीवन थानाक्षेत्र के कस्बा आसीवन निवासी रहीस पुत्र भग्गा ने गांव सिर्स कन्हर में एक बकरा पांच हजार रुपये में तय किया था। जिसका उसने बयाना देकर अगले दिन बकरा ले जाने की बात कही थी। वहीं आसीवन निवासी बौरे पुत्र वली मोहम्मद ने बकरे के कुछ रुपये बढ़ाकर दिये और उसे खरीद लिया। आसीवन की साप्ताहिक बाजार में जब रहीस ने वह बकरा देखा तो उसने इसका विरोध किया। इस पर उनमें विवाद हो गया। जिसमें रहीस के छोटे बेटे मतीन ने बौरे के भाई जाबिर पर मीट काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया है।

दूसरी घटना में क्षेत्र के गांव कनीगांव में शिव सिंह पुत्र महादेव सिंह घर पर खाना खा रहा था। तभी उसका छोटा भाई रूप सिंह नशे में गालीगलौज करने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो छोटे भाई ने उसको लाठी-डंडे से पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मियागंज सीएचसी भेजा। जहां उसका इलाज चल रहा है।

चकरोड को लेकर मारपीट, एक घायल

पाटन: बारासगवर थानांतर्गत टेढ़ा गांव निवासी प्रदीप शुक्ला ने गांव में बने रहा चकरोड निर्माण में अनियमितता देख प्रधान से शिकायत की। जिससे वहां खड़े नरेंद्र को यह बात बुरी लगी तो उसने साथियों के साथ मिलकर प्रदीप पर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल ने नरेंद्र, सतीश, छंगन व बिदू तिवारी के खिलाफ गालीगलौज कर मारने-पीटने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए पीएचसी बीघापुर भेजा है।

chat bot
आपका साथी