चार घंटे ठप रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट, बिछाए गए ट्रैक

जागरण संवाददाता उन्नाव सेमी हाई स्पीड ट्रैक व स्लीपर बिछाने का कार्य गुरुवार को सोनिक स्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 04:43 PM (IST)
चार घंटे ठप रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट, बिछाए गए ट्रैक
चार घंटे ठप रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट, बिछाए गए ट्रैक

जागरण संवाददाता, उन्नाव: सेमी हाई स्पीड ट्रैक व स्लीपर बिछाने का कार्य गुरुवार को सोनिक स्टेशन के पास कराया गया। मध्याह्न 12 बजे के बाद कानपुर-लखनऊ रेल रूट की ट्रेनों को रोकते हुए रेलपथ विभाग ने पीक्यूआरएस मशीन चलवाई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर की निगरानी में कार्य किया गया। करीब चार घंटे के ब्लाक में एक किमी तक का ट्रैक बदला गया।

रेलपथ विभाग ने कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रैक बिछाने का कार्य अक्टूबर 2019 में शुरू किया था। पहले चरण में अप लाइन के ट्रैक बदले गए। यह कार्य उन्नाव यार्ड लाइन व गंगाघाट रेलवे स्टेशन को छोड़कर अजगैन-सोनिक, मगरवारा और सहजनी के मध्य किया गया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर विकास कुमार के मुताबिक अप हिस्से में बचे कार्य को शीघ्र कराया जाएगा। उन्नाव में नॉन-इंटरलॉकिग कार्य होना है। जिस कारण यार्ड लाइन हिस्से को छोड़ा गया है। गंगाघाट स्टेशन के पास भी कुछ कार्य होना है। जिस वजह से उन्नाव से सोनिक के बीच डाउन लाइन में सेमी हाई स्पीड ट्रैक बिछाए जा रहे हैं। गुरुवार को दोपहर करीब 1.30 बजे ब्लाक लेकर सोनिक रेलवे स्टेशन के पास कार्य कराया गया। पीक्यूआरएस मशीन से बिछाए जा रहे स्लीपर व ट्रैक की निगरानी को लेकर दो इंजीनियर लगाए गए हैं। करीब चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन डाउन लाइन में प्रभावित रहा। शाम 4.30 बजे के करीब ब्लाक खत्म होने के बाद मैनुअल कार्य कराया गया। पीक्यूआरएस मशीन की शंटिग कराई गई। इसमें कुछ देर के लिए अप लाइन की ट्रेनें भी प्रभावित रहीं। सबसे ज्यादा फर्क यात्री ट्रेनों के मुकाबले मालगाड़ियों पर पड़ा।

chat bot
आपका साथी