चाचा-चाची पर दर्ज कराई पिता के हत्या की रिपोर्ट

संवाद सूत्र चकलवंशी पैत्रक मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच हुई मारपीट में वृद्ध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 04:32 PM (IST)
चाचा-चाची पर दर्ज कराई पिता के हत्या की रिपोर्ट
चाचा-चाची पर दर्ज कराई पिता के हत्या की रिपोर्ट

संवाद सूत्र, चकलवंशी : पैत्रक मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच हुई मारपीट में वृद्ध की हत्या मामले में दिवंगत के बेटे ने अपने चाचा व चाची के खिलाफ थाना में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

माखी थानाक्षेत्र के गांव दीपागढ़ी में शुक्रवार रात तीन भाइयों में पैत्रक मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। इसमें उनमें लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी चल गयी थी। जिसमें रोहित सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह सिर में धारदार हथियार लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। सही समय से इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई थी। जबकि, घायल दूसरे भाई ध्रुव सिंह का अभी इलाज चल रहा है। वहीं, एक अन्य भाई सप्पू सिंह भी घायल है। मामले में पुलिस ने पहले खेत में गाय छूटने पर मारपीट होने और इसी दौरान बीच-बचाव में सिर के बल गिरने से मौत होने की बात कही थी। जबकि, पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार के वार से मौत की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पुलिस की कहानी की पोल खुल गई थी। रविवार रात दिवंगत के बेटे अभिषेक उर्फ अभिमन्यु ने थाना पहुंचकर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसका चाचा सप्पू उर्फ अश्विनी व चाची कामनी ने मकान बंटवारे को लेकर उसके पिता से मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। एसओ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि दिवंगत के बेटे की तहरीर पर उसके चाचा-चाची के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी