दही चौकी में गरजी जेसीबी, हटाए कब्जे

संवाद सूत्र, बिछिया : राजमार्ग के दोनों ओर तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को ए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 06:58 PM (IST)
दही चौकी में गरजी जेसीबी, हटाए कब्जे
दही चौकी में गरजी जेसीबी, हटाए कब्जे

संवाद स त्र, बिछिया : राजमार्ग के दोनों ओर तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्रधिकरण) व पुलिस की संयुक्त टीम ने दही चौकी में जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। यहां लंबे समय से राजमार्ग के दोनों ओर कब्जेदारों ने फुटपाथ तक कब्जा कर रखा था। इसे देखते हुए रविवार सुबह प्राधिकरण ने पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से हाईवे किनारे हुए कब्जे को हटवाया।

एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि करीब दो माह पूर्व राजमार्ग किनारे हुए अवैध कब्जों को चिह्नित कर कब्जेदारों को नोटिस देकर कब्जा हटाने को कहा गया था। इसके बावजूद उन लोगों ने कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद 15 दिन से लगातार लाउड स्पीकर से अवैध कब्जा खुद ही हटा लेने को कहा जा रहा है। इस पर भी किसी ने कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद एनएचएआइ मैनेजर जीके ¨सह पुलिस व स्टाफ के अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे। इसके बाद जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया। जिसमें करीब आधा सैकड़ा दुकानों के छज्जे व टीन सेट तोड़े गए। अभियान के दौरान कई दुकानदार मोहलत मांगते रहे लेकिन अधिकारियों ने उन्हें कोई छूट नहीं दी। जबकि कई दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाते दिखे। एनएचएआइ अधिकारियों ने बताया कि हाईवे किनारे किए गए अन्य अतिक्रमण को चिह्नित किया जा रहा है। पूरे राजमार्ग पर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।

---------------

हटाई गईं सड़क किनारे लगी अवैध होर्डिंग

- अतिक्रमण अभियान के दौरान तिराहे पर अवैध रूप से लगी होर्डिंगों को भी हटवाया गया। इसके अलावा रोड किनारे गुमटी दुकानदारों को भी उन्हें जल्द ही हटा लेने के निर्देश दिए गए।

---------------

टूटे डिवाइडरों पर नहीं पड़ी निगाह

- राजमार्ग पर दही चौकी तिराहे से बाईपास तक कई जगह डिवाइडर तोड़कर शार्टकट बना लिए गए हैं। जिससे रोजाना हादसे हो रहे हैं। लेकिन विभाग के अधिकारियों की निगाह इन पर नहीं पड़ी।

chat bot
आपका साथी