पुलिस से संबंधित सभी 16 शिकायतों का निस्तारण

जागरण टीम उन्नाव औरास थाना में शनिवार को आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में डीएम रवींद्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:51 PM (IST)
पुलिस से संबंधित सभी 16 शिकायतों का निस्तारण
पुलिस से संबंधित सभी 16 शिकायतों का निस्तारण

जागरण टीम, उन्नाव : औरास थाना में शनिवार को आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में डीएम रवींद्र कुमार व एसपी अविनाश पांडेय के पहुंचने की सूचना पर फरियादियों की भारी भीड़ पहुंची। दोनों अधिकारियों ने वहां पहुंचे 53 फरियादियों की समस्याओं को सुना। थाना समाधान दिवस में पहुंचे एक मामले में एसपी द्वारा समझाने पर भी एक पक्ष के न मानने पर उनका पारा गर्म हो गया और उन्होंने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के निर्देश एसओ को दिए।

बता दें कि औरास थानाक्षेत्र के गलरापुर गांव निवासी कंचन पत्नी कमल किशोर ने एसपी दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव निवासी दबंगों ने उसका बंगला व छप्पर गिरा दिया और उसे लाठी लेकर दौड़ाया। मामले में एसपी ने आरोपित रमेश व पिन्नू को वहां बुलाकर समझाने का प्रयास किया तो वे नहीं माने और उल्टा उन्हीं से बहस करने लगे। जिस पर एसपी का पारा गर्म हो गया और उन्होंने एसओ को तत्काल दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम, एसपी के अलावा सीडीओ दिव्यांशु पटेल, एसडीएम हसनगंज दिनेश सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। वहां कुल 53 मामले पहुंचे। जिनमें पुलिस के सभी 16 का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं सदर कोतवाली में कुल 21 मामले पहुंचे। कोतवाल अखिलेश पांडेय ने बताया कि 21 में 11 पुलिस और 10 राजस्व के थे। इनमें से मौके पर छह का निस्तारण हुआ। बांगरमऊ कोतवाली में बिटोली पत्नी मुन्नूलाल निवासी प्रीतम पुरवा, महेश्वरी पत्नी गंगाराम व नन्ही पत्नी सुशील निवासी लोहान पुरवा मजरा जगतनगर ने एसडीएम रश्मि सिंह को चकबंदी लेखपाल व कानूनगो पर आरोप लगाया कि उसके मृतक पिता कुंवर निवासी गांव खैरुद्दीनपुर के नाम एक कृषित भूमि का 25 वर्ष पूर्व पट्टा हुआ था। पिता की मृत्यु के बाद उन लोगों के नाम वरासत हो गई थी। उस भूमि पर गांव के लोगों ने कब्जा कर उसकी मिट्टी निकाल कर बेच दी थी। बताया कि शिकायत पर सर्वे लेखपाल ने कानूनगो से मिलकर कब्जा देने के नाम पर 15 हजार रुपये मांगे। महिलाओं की बात सुन एसडीएम ने सर्वे लेखपाल को कड़ी फटकार लगाई। अजगैन कोतवाली में एडीएम राकेश सिंह व एएसपी शशि शेखर सिंह ने मौजूद लोगों की समस्याएं सुनीं। यहां तीन प्रार्थनापत्र आए। तीनों राजस्व के थे। शाम तक निस्तारण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये। सोहरामऊ थाना में पांच प्रार्थनापत्र पहुंचे। जिनके निस्तारण के लिए कहा गया। फतेहपुर चौरासी में एसडीएम सफीपुर राजेंद्र कुमार व सीओ डा. बीनू सिंह ने वहां पहुंचे 17 मामलों को सुना। एसडीएम ने सभी मामलों के लिए टीमें बनाकर समय से निस्तारण के निर्देश दिए। पुरवा कोतवाली में एसडीएम राजेश चौरसिया व सीओ विक्रमाजीत सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। यहां कुल आठ मामले पहुंचे थे। जिसमें मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हुआ। सफीपुर कोतवाली में तहसीलदार जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में आठ फरियादियों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इस मौके पर कोतवाल चंद्रकांत मौजूद रहे। दही थाना में राजस्व के सात मामले पहुंचे। एसओ गौरव कुमार ने बताया कि सभी मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित लेखपालों को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी