समिति का भवन जर्जर होने स गिरने का खतरा

संवाद सूत्र फतेहपुर चौरासी साधन सहकारी समिति गढ़ी का भवन जर्जर व जीर्ण शीर्ण हालत में ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:09 AM (IST)
समिति का भवन जर्जर होने स गिरने का खतरा
समिति का भवन जर्जर होने स गिरने का खतरा

संवाद सूत्र, फतेहपुर चौरासी : साधन सहकारी समिति गढ़ी का भवन जर्जर व जीर्ण शीर्ण हालत में है। जो कभी भी गिरकर दुर्घटना को जन्म दे सकता है।

इस वर्ष पीसीएफ ने सहकारी समिति गढ़ी फतेहपुर चौरासी को क्रय केंद्र के रूप में चयनित किया था, लेकिन चयन करते समय अधिकारियों ने इसके जर्जर भवन की स्थिति पर कोई भी ध्यान नहीं दिया। बारिश में कर्मचारियों को अभिलेख तक बचाने में लाले पड़ जाते हैं। जब समिति में खाद वितरण होता है तो यहां के कर्मचारी प्राइवेट गोदाम किराए पर लेकर के खाद रखवाते हैं और वहीं से वितरण भी करते हैं। पानी और सीलन की सुरक्षा से यहां पर बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं। सहकारी समिति का निर्माण 1987 में कराया गया था। तब से आज तक समिति में किसी भी प्रकार का कोई मरम्मत या निर्माणकार्य नहीं कराया गया। इस समस्या से समय-समय पर समिति के सचिव द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में समिति में जो कर्मचारी कार्यरत हैं उनको काम करते समय हमेशा जान माल का भय बना रहता है। पिछले वर्ष सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। तब उन्होंने सहकारी समिति भवन का जायज लिया था और कहा था कि समिति को अगले वर्ष तक मरम्मत कराकर सही करवा दिया जाएगा। लेकिन उनके द्वारा कही गई यह बातें महज बातें ही रह गई है। साधन सहकारी समिति के सचिव शिवपाल सिंह ने बताया कि समिति का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है। इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

chat bot
आपका साथी