उपचुनाव से पहले तय होगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का 'स्वेटर'

जागरण संवाददाता उन्नाव तीन नवंबर को बांगरमऊ विधान सभा उप चुनाव को लेकर मतदान होना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:34 PM (IST)
उपचुनाव से पहले तय होगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का 'स्वेटर'
उपचुनाव से पहले तय होगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का 'स्वेटर'

जागरण संवाददाता, उन्नाव: तीन नवंबर को बांगरमऊ विधान सभा उप चुनाव को लेकर मतदान होना है। इस चुनावी समर में विकास कार्यों के पहिये जहां धीमे पड़े हैं वहीं परिषदीय स्कूलों के बच्चों को पहनाए जाने वाले स्वेटर की कवायद भी थमी है। हालांकि, यहां पर राहत देने का कार्य किया गया है। बीते दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जेम पोर्टल पर निविदा के बाद होने वाले कार्यों को लेकर निर्वाचन आयोग ने सुझाव मांगा था। चुनावी बिगुल बजने से पूर्व जिला मुख्यालय स्तर पर हो चुके कार्य को देखते हुए 31 अक्टूबर में बचे कार्य को पूरा कराने की सहमति जतायी गयी है। एक अक्टूबर से स्कूलों में शीतकालीन सत्र शुरू है। शासन की मंशा के तहत 15 अक्टूबर तक स्वेटर वितरण को लेकर कार्य पूरा होना था। जेम पोर्टल पर निविदा व निर्धारित होने वाली फर्म को स्वेटर की उपलब्धता करायी जानी थी। लेकिन, उप चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही निविदा नहीं खुल सकी। जिस कारण स्वेटर वितरण नहीं हो सका है। जबकि अक्टूबर माह बीतने को है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चों को मुहैया कराए जाने वाले स्वेटर को लेकर निविदा खोली जानी है। इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी सहित आयोग से सुझाव मांगा गया था। आचार संहिता लागू होने से पहले हो चुके कार्यों को देखते हुए निविदा खोले जाने पर सहमति जतायी गई है। 31 अक्टूबर तक यह कार्य पूरा करा लिया जाएगा। फर्म तय हो जाने के बाद स्वेटर की उपलब्धता पर उसका वितरण स्कूलवार शुरू करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी