वैन में स्पार्किग के बाद फटा सीएनजी सिलिंडर

कोतवाली क्षेत्र के हसनगंज बस्ती निवासी मिटू मौर्या का साला राजेश मौर्या निवासी ठाकुरगंज लखनऊ दोपहर बाद वैन से वापस घर जा रहा था। बस्ती पार करने के बाद वह एफएम मशीन का तार सही करने लगा। जिससे स्पार्किंग होने से आग लग गयी। आग लगने के कुछ मिनट में ही वैन में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:13 AM (IST)
वैन में स्पार्किग के बाद फटा सीएनजी सिलिंडर
वैन में स्पार्किग के बाद फटा सीएनजी सिलिंडर

संवाद सहयोगी, हसनगंज : कोतवाली क्षेत्र के हसनगंज बस्ती निवासी मिटू मौर्या का साला राजेश मौर्या निवासी ठाकुरगंज लखनऊ दोपहर बाद वैन से वापस घर जा रहा था। बस्ती पार करने के बाद वह एफएम मशीन का तार सही करने लगा। जिससे स्पार्किंग होने से आग लग गई। आग लगने के कुछ मिनट में ही वैन में लगा सीएनजी सिलिंडर फट गया, यह देखकर वैन चला रहा राजेश वहां से निकल भागा, जिससे उसे किसी तरह की चोट नहीं आई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन प्रभारी नागेंद्र द्विवेदी और इंस्पेक्टर अरुण प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। वैन में एक घरेलू सिलिंडर रखे होने से खतरे को भांपते हुए पुलिस ने दोनों तरफ से आवागमन रोक दिया। बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझने के बाद आवागमन चालू किया गया। फायर स्टेशन प्रभारी नागेंद्र द्विवेदी ने बताया कि फायर मशीनें बाहर गयी हुई हैं, इसलिए मशीन नहीं आ पाई। इंस्पेक्टर ने बताया कि आग लगने से आवागमन रोका गया था, किसी तरह से कोई हताहत नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी