जाम से शहर बंधक, आंखें फेर निकले जिम्मेदार

जागरण संवाददाता, उन्नाव : शहर में ई-रिक्शा की अराजकता और जिम्मेदारों के नदारद रहने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 12:46 AM (IST)
जाम से शहर बंधक, आंखें फेर निकले जिम्मेदार
जाम से शहर बंधक, आंखें फेर निकले जिम्मेदार

जागरण संवाददाता, उन्नाव : शहर में ई-रिक्शा की अराजकता और जिम्मेदारों के नदारद रहने का खामियाजा सोमवार को पूरे दिन शहरियों ने भुगता। अचलगंज तिराहा से बड़ा चौराहा झंडेश्वर मंदिर तक जाम सर्वाधिक प्रभावी रहा। करीब 500 मीटर की दूरी तय करने में वाहनों को पौन घंटे का समय लग गया। इस दौरान छोटा चौराहा पर महज एक पीआरडी जवान जाम खुलवाने में जूझता दिखा।

शनिवार रात शहर के बड़ा चौराहा गंदा नाला पर चालक को झपकी आने से ट्रक सड़क किनारे मकान में घुस गया था। इस अंदेशे पर कि ट्रक हटते ही मकान ढह जाएगा, ट्रक को परिजनों ने हिलने तक नहीं दिया। सोमवार को भी ट्रक यथास्थिति में खड़ा रहा। जिससे रुक-रुककर दो दिन से जाम लग रहा था। ई-रिक्शा चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़े होकर सवारियां भरने और दशहरा मेला के चलते फुटपाथ पर दुकाने सजने से सोमवार को जाम के हालात बेहद खराब हो गए। अचलगंज तिराहा से बड़ा चौराहा तक पहुंचने के लिए वाहन मालिकों को मशक्कत का सामना करना पड़ा। एंबुलेंस, स्कूल बस के साथ अन्य वाहन घंटों जाम में फंस गए। जिसके चलते लोग कराहते नजर आए। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक के सिपाही नदादत दिखे और एक पीआरडी जवान के भरोसे व्यवस्था छोड़ दी। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था और चरमरा गई। सुबह 11 बजे से लगा जाम पूरे दिन लोगों को दर्द देता रहा। इस दौरान ट्रैफिक की जीप जाम के बीच से गुजरी पर किसी ने हालात समान्य करने की कोशिश नहीं की और आगे बढ़ गए।

chat bot
आपका साथी