सीसीटीवी फुटेज पुलिस की तफ्तीश का अहम हिस्सा

संवाद सूत्र भगवंत नगर बारा सगवर थाना क्षेत्र के धानीखेड़ा में रविवार की रात बदमाशों द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:02 PM (IST)
सीसीटीवी फुटेज पुलिस की तफ्तीश का अहम हिस्सा
सीसीटीवी फुटेज पुलिस की तफ्तीश का अहम हिस्सा

संवाद सूत्र, भगवंत नगर : बारा सगवर थाना क्षेत्र के धानीखेड़ा में रविवार की रात बदमाशों द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से तिजोरी चोरी कर लाखों का माल पार कर देने के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। चोरी का सीसीटीवी फुटेज पुलिस की तफ्तीश का अहम हिस्सा है। वहीं चोरी किए गए जेवर की सही कीमत नहीं मालूम हो सकी है।

रविवार की रात धानीखेड़ा गांव में मुख्य मार्ग के किनारे धानीखेड़ा निवासी राजू की ज्वैलर्स की दुकान में चोरी हुई थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाशों की नकाबपोश चेहरे कैद हो गए। मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने बारीकी से देखा। पता लगा कि कैमरे से बचने का प्रयास करने के बावजूद एक बदमाश का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। इसका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ वह थोड़ा सा दिव्यांग था। उसी ने दूसरे साथी को सीसीटीवी कैमरे के विषय में बताया और थोड़ी देर में मुंह ढंके दूसरे साथी ने कैमरे का एंगल बदल दिया था। मामले में फॉरेंसिक टीम ने तीन जगह से फिगर प्रिट लिए हैं। कुछ दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के ऊचगांव में हुई मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी में थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी का घटना का राजफाश कर दिया था और इस चोरी की घटना में भी काफी हद तक सुराग हासिल कर लिए हैं। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने कहाकि जांच चल रही है। वहीं पीड़ित द्वारा कितने नुकसान की बात पूछने पर कहा कि अभी कुछ नहीं बताया है।

chat bot
आपका साथी