छात्राओं से किए सवाल, शिक्षकाओं पर निशाना

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सर्व शिक्षा अभियान के साथ शिक्षकों की मेहनत को बीएसए ने बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:20 PM (IST)
छात्राओं से किए सवाल, शिक्षकाओं पर निशाना
छात्राओं से किए सवाल, शिक्षकाओं पर निशाना

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सर्व शिक्षा अभियान के साथ शिक्षकों की मेहनत को बीएसए ने बुधवार को परखा। प्रावि के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पुरवा का औचक निरीक्षण किया। छात्राओं से मौखिक प्रश्नों के उत्तर पूछे। जवाब न देने पर वार्डन और शिक्षिकाओं को हिदायत दी।

पुरवा ब्लाक के परिषदीय स्कूलों को जांचते हुए बीएसए बीके शर्मा ने बुधवार दोपहर कस्तूरबा स्कूल को जांचा। संचालित कक्षाओं में अचानक पहुंचने पर शिक्षिकाएं सकपका गईं। उनके संभलने से पूर्व बीएसए ने छात्राओं से उनका नाम पूछते हुए उपस्थिति रजिस्टर के पन्नों को पलटना शुरू कर दिया। एक, एक कर छात्राओं से कक्षा में पढ़ाए जा रहे विषय की जानकारी ली। प्रश्नों के उत्तर पूछते हुए उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर लिखी तारीख को पढ़ाया। किताब के बीच से पूछे गए प्रश्नों का जवाब कुछ छात्राएं नहीं दे सकी। इस पर उन्होंने संबंधित विषय की शिक्षिका को हिदायत दी। करीब सवा घंटे के निरीक्षण में शिक्षिकाओं के होश उड़ रहे। प्रत्येक कक्षाओं में सफाई व्यवस्था देखते हुए दोपहर के भोजन को भी जांचा।

chat bot
आपका साथी