सपा को छोड़ सभी की जमानत जब्त

चुनाव परिणामों से जीत तो एक को मिली लेकिन गम कइयों को सता गया। कुल पडे मतों का छठवां हिस्सा से भी कम मत पाने वाले सात प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। सप-बसपा गठबंधन को छोड़ सात अन्य प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:20 AM (IST)
सपा को छोड़ सभी की जमानत जब्त
सपा को छोड़ सभी की जमानत जब्त

जागरण संवाददाता, उन्नाव : चुनाव परिणामों से जीत तो एक को मिली, लेकिन गम कइयों को सता गया। कुल पड़े मतों का छठवां हिस्सा से भी कम मत पाने वाले सात प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी को छोड़ सात अन्य प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए।

नियमानुसार जमानत बचाने के लिए कुल पड़े मतों का छठवां भाग मत पाना अनिवार्य होता है। लोकसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, सपा व प्रशपा के अलावा पांच क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी मिलाकर 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। चुनाव में 1237076 मत पड़े थे। इस तरह जमानत बचाने के लिए 206179 मत हासिल करना था। भाजपा प्रत्याशी साक्षी के अतिरिक्त सपा प्रत्याशी अरुण शंकर ने 302551 मत हासिल कर जमानत बचाने में कामयाब रहे हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन समेत सात अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।

chat bot
आपका साथी