अनुपस्थित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का रोका वेतन

अनुपस्थित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का रोका वेतन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Aug 2022 04:02 AM (IST) Updated:Tue, 02 Aug 2022 04:02 AM (IST)
अनुपस्थित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का रोका वेतन
अनुपस्थित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का रोका वेतन

अनुपस्थित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : नवागत डीएम अपूर्वा दुबे ने सोमवार को पहले दिन कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक की। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर पत्रावलियों के रखरखाव आदि को देखा। इस दौरान डीएम ने दो टूक शब्दों में हिदायत दी कि अधिकारी समय से कार्यालयों में बैठें और जनता की समस्याओं को सुनकर समय से निस्तारण कराएं। किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वीके श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। जिस पर उनका वेतन रोकने के आदेश दिए। वहीं आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनीं और जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने जनता की समस्याएं भी सुनी।

सोमवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने कलक्ट्रेट स्थित अभियोजन, प्रोबेशन, सहायक अभिलेख अधिकारी, औषधि निरीक्षक, खनन, चकबंदी भूमि अध्याप्ति , एनआईसी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया। नवागत डीएम ने पटल सहायकों से पत्रावलियों के रखरखाव की जानकारी ली। साफ सफाई सही न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कर्मचारियों को समय से काम पूरा करने की हिदायत भी दी। इसी बीच वापस लौटते समय सीढिय़ां चढ़ रहे बुजुर्गों को रोककर कलक्ट्रेट आने का कारण और समस्या के संबंध में जानकारी ली। बाद में डीएम ने स्वयं फरियादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण का निर्देश दिया। इसके पूर्व अधिकारियों ने नवागत डीएम का स्वागत किया। डीएम ने सभी का परिचय जाना। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना, लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े पात्रों तक पहुंचाएं। डीएम ने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों को साफ सफाई और योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता बरतने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी