रघुरामपुर में थमा नहीं तनाव, पीएसी तैनात

गंजमुरादाबाद, संवाद सूत्र: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रघुरामपुर में मंगलवार को शोभायात्रा निका

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 10:35 PM (IST)
रघुरामपुर में थमा नहीं  तनाव, पीएसी तैनात

गंजमुरादाबाद, संवाद सूत्र: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रघुरामपुर में मंगलवार को शोभायात्रा निकालने के दौरान हुए पथराव के मामले में तनाव लगातार बना हुआ है। इसी को देखते हुए गांव प्रशासन ने ग्रामीणों को शांत करने के लिए पीएसी बल की तैनाती कर दी है। वहीं देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे भाजपा सदर विधायक और जिलाध्यक्ष जब गांव पहुंचे तो लोगों का दर्द उनके सामने फूट पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने ईंट पत्थर चलने और मारपीट की शिकार महिलाओं आदि की शिकायत सुनना दूर उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उपद्रवियों ने झांकियों में तोड़फोड़ कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया। इसके बाद भी पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने से लगातार कतरा रही है।मंगलवार को क्षेत्र के फत्तेपुर गांव खालसा निवासी सुनील आदि गांव स्थित देवी मंदिर में मूर्ति स्थापना से पहले मान्यता अनुसार भगवान की मूर्ति सहित शोभायात्रा निकाल रहे थे। तभी शाम रघुरामपुर के रहने वाले कुछ अराजकतत्वों ने यात्रा पर रोक लगाने के साथ ही श्रद्धालुओं पर पथराव कर दिया। घटना में वृद्धा वेदा, सुनील, दिनेश, समीर आदि करीब आदि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आरके ¨सह व कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार यादव घटना स्थल पहुंचे और मामला शांत कराया। घटना में घायल सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने इकराम, सानेआलम, कय्यूम और लतीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना के मुख्य आरोपी इकराम को हिरासत में ले लिया है। घटना से उपजे तनाव को देखते हुए फिलहाल गांव में पीएसी बल को तैनात किया गया है।ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से असंतोष व्यक्त करते हुए इसकी सूचना भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार और बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए सदर विधायक पंकज गुप्ता को दी। देर शाम दोनों नेता रघुरामपुर पहुंचे। जहां उन्हें देखते ही ग्रामीणों का दर्द फूटा उन लोगों ने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने जमकर उत्पात किया, और पुलिस मूक बनी रही। सीओ के पहुंचने के बाद पुलिस ने कार्रवाई के लिए उतरी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उपद्रव किया उनके विरुद्ध अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई। तमाम उपद्रवी खुले घूम रहे हैं। विधायक पंकज गुप्ता ने घटना की ¨नदा करते हुए कहा कि घटना में जानबूझ कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने गुरुवार को एसपी और डीएम से भी उन्होंने वार्ता करने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी